कश्मीर बॉर्डर से 1 सैनिक को उसकी शादी में पहुंचाने के लिए उसे उड़ीसा एअरलिफ्ट किया गया, क्योंकि कश्मीर में आवागमन के साधन बंद है

जवान को शादी के लिए समय पर घर पहुंचाने की खातिर सेना का आदेश, एअरलिफ्ट किया।

by NEHA RAJPUT

कश्मीर बॉर्डर से 1 सैनिक को उसकी शादी में पहुंचाने के लिए उसे उड़ीसा एअरलिफ्ट किया गया, क्योंकि कश्मीर में आवागमन के साधन बंद है

दोस्तों, आपको तो पता ही होगा कि सीमा सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी दे रही है। यहां के सैनिकों को एअरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर की इंपॉर्टेंट उड़ाने ऑपरेट की गई है। यहां के एक सैनिक को अपनी शादी में भेजने के लिए यह व्यवस्था की गई है। सैनिक का घर कश्मीर से उड़ीसा तक 2500 किलोमीटर की दूरी पर है।

बीएसएफ के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि बॉर्डर लाइन के पास माचिल सेक्टर की ऊंचाई पर 30 साल के कॉन्स्टेबल नारायण बेहरा की शादी हाल ही में हुई है। इस समय एलओसी चौकी पूरी तरह बरसने लगी हुई है और यहां सड़क से घर तक का सफर तय करना मुश्किल है। यहां के सैनिकों के लिए हवाई उड़ाने आने-जाने का एकमात्र साधन है।

Image source - Google search

परिवार जन को चिंता हुई तो उन्होंने बीएसएफ के सीनियर अधिकारी से संपर्क किया क्योंकि उन्होंने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी बस बेटे का आना बाकी था। माता पिता चिंता में थे कि बेटा समय पर शादी में पहुंच पाएगा या नहीं। तब जाकर बीएसएफ के सीनियर ऑफिसर राजा बाबू सिंह से बातचीत की गई।

गुरुवार के दिन हेलीकॉप्टर जिसका नाम है "चिता" से नारायण मेहरा को श्रीनगर लाया गया। यहां से एडिट करके नारायण को ओडिशा के ढेकनाल जिले के आदमपुर गांव में अपने घर भेजा गया। बीएसएफ के सीनियर ऑफिसर राजा बाबू ने कहा कि जवानों की सुरक्षा और उनकी खुशियों की जिम्मेदारी सबसे आगे है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: