कंपनी ने 30 दिनों की जगह एक साथ दिया 300 महीने का वेतन, कर्मचारी नौकरी छोड़कर गायब हो गया

चिल्ली के रहने वाले इस शख्स के अकाउंट में गलती से ट्रांसफर हुए 1.43 करोड़ रुपए, कंपनी को रेजिग्नेशन लेटर देकर फरार...

by SUMAN CHOUDHARY

कंपनी ने 30 दिनों की जगह एक साथ दिया 300 महीने का वेतन, कर्मचारी नौकरी छोड़कर गायब हो गया

दोस्तों आपने किस्मत वाले तो बहुत देखे होंगे लेकिन इसकी जैसी किस्मत भगवान ने शायद ही किसी को दी होगी यह शख्स चिल्ली का रहने वाला है। सोचिए अगर आप अपना फोन चला रहे हैं और अचानक मैसेज आए कि आपके बैंक में लाखों नहीं करोड़ों रुपए ट्रांसफर हुए तो आपको कितनी खुशी होगी ना? ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ है अकाउंट में पैसे आते ही यह बंदा अंडरग्राउंड ही हो गया।

सैलरी से 286 गुना ज्यादा पैसे मिले

image source- google search

खबरों की की माने तो इस शख्स को उसकी कंपनी से एक माह की सैलरी से लगभग 286 गुना ज्यादा पैसे मिल गए हैं। इस कर्मचारी ने अपनी ओनर को प्रॉमिस किया था कि वह एक्स्ट्रा रुपए लौटा देगा, जिसके बाद इसने रिजाइन लेटर दिया और अंडरग्राउंड हो गया

अकाउंट में आए 1.43 करोड़ रुपए
यह शख्स Consorcio Industrial de Alimentos नामक कंपनी में काम करता था कंपनी से इसके काम के बदले हर महीने 500,000 Chile Pesos यानी भारतीय रुपए में 43 हजार रुपए देती थी। गलती से इस कर्मचारी के खाते में165,398,851 Chile Pesos (1.43 करोड़ रुपये) आ गए। इस कर्मचारी ने इस विषय पर एचआर के डिप्टी मैनेजर से कांटेक्ट किया उन्होंने ही इसे इस गड़बड़ी के बारे में बताया।

रिजाइन लेटर देकर फरार हो गया
कंपनी के मैनेजमेंट ने रिकॉर्ड चेक किए और कर्मचारी से अतिरिक्त पैसे लौटाने की बात की कर्मचारी नहीं प्रॉमिस किया कि वह पैसे दे देगा लेकिन 2 जून को इसने कंपनी को अपना रेजिग्नेशन लेटर दिया और फरार हो गया।

इस शख्स को अपनी कंपनी के साथ ईमानदारी दिखानी चाहिए थी या नहीं हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं...

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: