जानिए भारतीय रेलवे आज भी अकेली महिला को पुरुषों बीच सिट क्यों नहीं देता...
आईआरसीटीसी(IRCTC) को देनी होती है अपनी पूरी जानकारी अन्यथा नहीं मिल सकेगा आपको ये लाभ...
by SNEHA SHARMA
दोस्तों इंडियन रेलवे का इतिहास सदियों पुराना है। भारत की अर्थव्यवस्था में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के समय से लेकर आधुनिक भारत तक रेलवे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के साथ-साथ सामान ढोने वह करोड़ों लोगों को रोजगार देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। रेलवे का ट्रांसपोर्टेशन में सबसे बड़ा योगदान रहा है।
1 तरह से सोचे तो इंडियन रेलवे भारत की जीवन रेखा है। रेलवे का सफर बाकी दूसरों के मुकाबले सबसे आरामदायक और सुरक्षित समझा जाता है। ज्यादातर लोगों के द्वारा लंबी यात्रा का सफर ट्रेन के द्वारा ही करना अच्छा माना जाता है। लंबे सफर के लिए रेलवे को ही सबसे अच्छा साधन मानते हैं।
भारतीय रेलवे का जिस प्रकार आधुनिकरण हुआ वैसे-वैसे इसकी सेवाएं काफी सरल व अच्छी होती जा रही है। पहले की बजाय आज ट्रेन में सफर करना काफी आरामदायक हो गया है। पहले जिस प्रकार घंटों लाइन में लगकर हमें टिकट का रिजर्वेशन करवाना पड़ता था। वहीं आज एक मोबाइल के माध्यम से हम घर बैठे ही आसानी से टिकट का रिजर्वेशन कर लेते हैं। पहले के बजाय आज ट्रेन में अच्छी साफ सफाई व अच्छी सुविधा प्राप्त होती है।
आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक सबसे अच्छी और महत्वपूर्ण बात बताने वाले हैं। भारतीय रेलवे अकेली महिला को कभी भी पुरुषों के बीच में टिकट नहीं देता है। क्योंकि भारतीय रेलवे इसका खास ध्यान रखता है कि महिला यात्रा के दौरान अपने आप को असमंजस महसूस ना करें। जिस प्रकार भारतीय संस्कृति मैं महिला को सबसे ऊपर रखा गया है। उसी प्रकार भारतीय रेलवे भी महिला को सबसे पहले महत्वता देता है।
महिलाओं को दी जाती है तवज्जो
भारतीय रेलवे में अकेले सफर के दौरान अक्सर महिलाएं काफी तनाव में दिखती हैं। क्योंकि ज्यादातर पुरुषों से गिरी होने के कारण महिलाएं अपने आपको असमंजस महसूस करती हैं। प्रिय दोस्तों आपको बता दें इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी प्रणाली इसका पूरा ख्याल रखती है और अकेली महिला के टिकट लेने पर उसे सीट महिलाओं के बीच में ही दी जाती है। ताकि वह तनाव मुक्त होकर अपनी यात्रा कर सकें।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें टिकट लेते समय हमें अपनी पूरी जानकारी आईआरसीटीसी को देनी होती है। जिससे आईआरसीटीसी को यह पता लग सके की यात्रा करने वाला महिला है या पुरुष तथा उसकी उम्र क्या है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी सीट आवंटित करता है।
IRCTC के द्वारा ही होती हैं ऑनलाइन टिकट बुकिंग
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन(IRCTC) के द्वारा ही होती है ऑनलाइन टिकट बुकिंग। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का ही एक भाग है जो अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग, कैटरिंग और टूरिज्म जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके अलावा ऐसा कोई और प्लेटफार्म नहीं है। जहां ऑनलाइन कि इससे अच्छी सुविधाएं हमें मिल सके।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: