जयपुर में आज भी रहता है राज परिवार, श्री राम के बेटे कुश के वंशज है
मिलिए इनसे यह भगवान श्री राम के वंशज से, देखिए तस्वीरों में।
by NEHA RAJPUT
जयपुर का शाही परिवार
जयपुर के शाही परिवार का क्या है कि वह श्री राम के बेटे कुश के वंशज हैं। राजमाता पद्मिनी देवी ने कहा मेरे पति और पूर्व जयपुर महाराजा भवानी सिंह श्री राम के बेटे कुछ के 309 के वंशज है।
विलासिता पूर्ण जिंदगी
जयपुर में राजा का शासन तो नहीं है लेकिन राज परिवार
अपने महलों में शान की जिंदगी जीते हैं
आज हम आपको जयपुर के राजपरिवार के बारे में बताने वाले
महारानी पद्मिनी देवी जयपुर के राजघराने की मालकिन है महल की सबसे प्रमुख भी है।
जयपुर के राजा मानसिंह की पुत्र वधू
आपको बता दें कि जयपुर के राजा मानसिंह ने तीन विवाह की उनकी तीन पत्नियां है मरुधर कंवर, किशोर कंवर और गायत्री देवी। मानसिंह और मरुधर कवर के बेटे की पुत्र वधू है पद्मिनी देवी।
राजकुमारी दीया
जयपुर के पूर्व राजा सवाई भवानी सिंह और उनकी पत्नी पद्मिनी देवी की इकलौती बेटी राजकुमारी दिया है।
सांसद है राजकुमारी दिया
राजकुमारी दिया राजस्थान के राजसमंद से सांसद है दीया ने नरेंद्र सिंह से शादी की है दोनों के तीन बच्चे हैं।
पद्मनाभ सिंह
राजकुमारी दीया के सबसे बड़े बेटे का नाम है पद्मनाभ सिंह। आपको बता दें कि भवानी सिंह के कोई पुत्र नहीं था इसलिए पद्मनाभ को 12 साल की उम्र में ही गद्दी पर बिठाया।
लक्ष्यराज और गौरवी
राजकुमारी दिया और नरेंद्र सिंह के दूसरे बेटे का नाम है लक्ष्यराज सिंह और बेटी का नाम है गौरवी। दोनों पदमनाभ सिंह से छोटे हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: