जारी हुआ बुर्का पहनने का फरमान! छात्राएं बोली शरिया कानून बर्दाश्त नहीं...
बुर्का पहनने का फरमान देख गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां छात्रावास के अधीक्षक से बहुत अधिक नाराज है जिसे लेकर हॉस्टल के मेन गेट पर पथराव भी किया गया।
by SNEHA SHARMA
भागलपुर: जानकारी के लिए आपको बता दें बिहार के भागलपुर में बने एक गर्ल्स हॉस्टल में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के लिए बुर्का पहनने का फतवा जारी हुआ है। जिसे लेकर गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां काफी गुस्से में है। और हॉस्टल में काफी हंगामा भी किया गया। छात्रावास की लड़कियां बुर्का पहनने के फरमान को लेकर छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ नाराजगी जताई। और छात्रावास के मेन गेट पर पथराव भी किया।
नाराजगी जताते हुए छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल की अधीक्षक जींस पैंट टी-शर्ट पहनने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं व गा'लियां देती है। और परिवार के सदस्यों को गलत जानकारियां देती है। कि आप की लड़कियां लड़कों से बातें करती हैं।
विदुषी छात्रा का कहना है कि बिहार में गर्मी के मौसम में बुर्का पहनना संभव नहीं है। जिस वजह से कभी कबार छात्रावास के परिसर के अंदर हम लोग टी-शर्ट पैंट पहन लेती हैं और छात्रावास की अधीक्षक जब भी हमें जींस और पेंट में देखती हैं। तो हम पर गुस्सा करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। सूचना मिलने पर घटना के इस कर्म की जांच के लिए नाथनगर क्षेत्र की ऑफिसर पुलिस टीम के साथ छात्रावास पहुंची। और मामले की जांच शुरू की।
वहीं दूसरी ओर छात्रावास की अधीक्षक ने गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। गर्ल्स हॉस्टल का यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी तक जा चुका है। उस क्षेत्र की पुलिस ऑफिसर ने कहा कि इस मामले से संबंधित छात्रावास की अधीक्षक व छात्राओं के बयान ले लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हम जल्द से जल्द इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट पेश कर देंगे।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: