इतनी लंबी ट्रेन आपने कभी नहीं देखी होगी जिस ट्रेन का इंजन एक राज्य में व दूसरा हिस्सा दूसरे राज्य में दिखता है
देश का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां पर खड़ी ट्रेन का इंजन एक राज्य में तथा पिछला हिस्सा दूसरे राज्य में
by NIDHI JANGIR
भारतीय रेलवे दुनिया का पहला सबसे बड़ा रेलवे है। लोगों को सबसे ज्यादा काम भी रेलवे के द्वारा ही मिलता है। इंडियन रेलवे में कितने लोग यात्रा करते हैं जितने किसी छोटे देश की जनसंख्या हो। हम यह मान सकते हैं कि सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म इंडिया का ही है।
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे रेलवे प्लेटफार्म के बारे में जो दोनों राज्यों को एक साथ जोड़ता है। जहां पर यदि कोई ट्रेन खड़ी होती है तो उसका इंजन एक राज्य में वह डिब्बे वाला हिस्सा दूसरे राज्य में देखा जा सकता है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है भवानी मंडी रेलवे स्टेशन जो दिल्ली- मुंबई रेल लाइन पर स्थित है।
यह अनोखा स्टेशन राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच में विभाजित है इस प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन को देखने पर पता चलेगा कि इसका एक हिस्सा राजस्थान में वह दूसरा हिस्सा एमपी में देखा जा सकता है। इस स्टेशन पर यदि आप घूमने एमपी गए हैं तो आप को पता नहीं चलेगा कि कब राजस्थान पहुंच गए।
इस रेलवे स्टेशन के पास ऐसे कई घर है जिसका एक दरवाजा एमपी और दूसरा दरवाजा राजस्थान में खुलते दिखता है। यह रेलवे स्टेशन दो राज्यों को जोड़ता है ऐसे में कई अपराधी बचने के लिए दूसरे राज्य में चले जाते हैं। इस वजह से यहां शराब की तस्करी बहुत होती है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: