इंस्पेक्टर दिलेर त्यागी की बहादुरी और सूझबूझ से बची 50 से 60 जिंदगियां....

बिजनौर के जनपद पर इंस्पेक्टर दिलेर राजीव त्यागी की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।

by SNEHA SHARMA

इंस्पेक्टर दिलेर त्यागी की बहादुरी और सूझबूझ से बची 50 से 60 जिंदगियां....

दिलेरी....।  बिजनौर के जनपद की कहानी

बिजनौर! जनपद थाना प्रभारी राजीव त्यागी अपने कामों को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं। चाहे यूपी पुलिस व उसकी छवि को लेकर समाज में भले ही तरह तरह की बातें होती रहती हैं। परंतु जनपद बिजनौर के मंडावली थाना अध्यक्ष ने अपने कर्तव्य और बहादुरी का परिचय देते हुए। सरकारी बस में सवार यात्रियों की न केवल जान बचाई बल्कि एक बड़ा हादसा होने से भी टाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बुधवार की शाम मंडावली थाना क्षेत्र की सड़क से हरिद्वार से नजीबाबाद बस डिपो की बस वापस लौट रही थी।  तभी करीबन 7:40 pm पर बिजनौर जनपद के थाना प्रभारी दिलेर राजीव त्यागी के सरकारी फोन पर अचानक से एक कॉल आया। कॉल उठाने पर एक व्यक्ति ने कहा सर हरिद्वार नेशनल हाईवे पर 11 हजार केवी विद्युत लाइन टूट चुकी है। कृपया करके आप जल्द से जल्द कुछ कीजिए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है।

Image source - Google search

हादसा होने की संभावना उस वक्त गंभीर हो जाती है। जब बारिश का मौसम और बिजली का तार ऐसे ही टूट कर गिर जाए। परंतु ऐसा कुछ होने से पहले ही दिलेर त्यागी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। और वहां पहुंच कर देखा कि नंगे तार और वह भी हाईवे पर गिरे हुए थे। बिना कुछ सोचे समझे आनन-फानन में थाना प्रभारी राजीव त्यागी ने वाहनों को रोकना प्रारंभ किया। परंतु उसी दौरान हरिद्वार की तरफ से आ रही एक पैसेंजर बस को रोकने का जैसे ही इशारा किया बस ड्राइवर ने इसे अनदेखी कर दीया। यह देख एसओ साहब परेशान हो गए। क्योंकि 50 से 60 जिंदगियों को बचाना था जो कि यात्रियों के रूप में बस में यात्रा कर रहे थे।

बस बेहद नजदीक आ चुकी थी और यात्रियों की जान बचाने के लिए बिना सोचे समझे दिलेर त्यागी सीधे बीच सड़क पर बस के सामने आकर खड़े हो गए तब जाकर बस ड्राइवर ने अचानक से बस के ब्रेक लगाए। तब जाकर बस रुकी। ऐसे में दिलेर सब इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने पहले तो बस ड्राइवर को डांटा और घटनास्थल का पूरा माजरा समझाया। ऐसे में यात्रियों ने यह देखकर राजीव त्यागी की काफी प्रशंसा की और धन्यवाद कहा। के बाद विद्युत विभाग को सूचना दी गई तब जाकर लाइट कट हुई।

Image source - Google search

दिलेर सब इंस्पेक्टर राजीव त्यागी अगर बस के सामने न आते। तो शायद बस ड्राइवर बस को कभी नहीं रोकता और सीधे भगा ले जाता और गंभीर हादसा हो सकता था। ऐसे में इंस्पेक्टर दिलेर त्यागी को हमारा नमन जिन्होंने अपनी सूझबूझ से 50 से 60 जिंदगियों को मौत के हवाले होने से बचा लिया।
अपनी बहादुरी के चलते थाना प्रभारी राजीव त्यागी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिजनौर के एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि एसओ ने अपनी दायित्व व कर्तव्य का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई और एक समाज में सराहनीय कार्य किया।

ड्राइविंग करते वक्त सदैव ध्यान रखें। कभी भी किसी स्थान पर पुलिस यदि आपको कहीं भी रोकती है। तो आप रुकिए गाड़ी को भगा कर ना ले जाए। क्या पता क्या बात हो।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: