इंसान अपनी मेमोरी को रोबोट में डाउनलोड कर सकेगा, जो यादें भूल चुका है उनका बैकअप भी रख सकता है

एलन मस्क की बड़ी सोच; इंसान रख सकेगा अपने दिमाग का बैकअप, रोबोट में डाउनलोड किया जाएगा इंसान का दिमाग, वापस पा सकेगा अपनी यादों का बैकअप

by SUMAN CHOUDHARY

इंसान अपनी मेमोरी को रोबोट में डाउनलोड कर सकेगा, जो यादें भूल चुका है उनका बैकअप भी रख सकता है

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को सब जानते हैं।एक बार फिर से एलन मस्क एक नया प्लान एग्जीक्यूट करने वाले हैं। यह एक ऐसा शख्स है जो अपने कारनामों से दुनिया को चौंका देता है। हाल ही में फॉर्ब्स की डिविलियर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर एलन मस्क ही रहे हैं इस पर एलेन ने कहा कि आने वाले दिनों में इंसान अपना माइंड रोबोट में डाउनलोड कर सकेगा। ऐसे में इंसान की यादें हमेशा जिंदा रहेंगी।

Image source - Google search

एलन मस्क का कहना है यह सब पॉसिबल है जो चीजें हमें यूनिक बनाती है हम अब उन्हीं चीजों को डाउनलोड भी कर सकते हैं। हां आने वाले दिनों में एक ऐसा रोबोट होगा जो व्यक्ति की यादों को संजो कर रख सकेगा। इस मॉडर्न वर्ल्ड में इंसान की मेमोरी भी सहेज कर रखी जा सकेगी। जैसे हम मोबाइल कंप्यूटर में फोटोस और वीडियोस और कॉलिंग सेव करके रखते हैं वैसा ही अब इंसान अपनी यादों को भी सेव कर सकता है।

मनुष्य पहले ही कंप्यूटर के इस्तेमाल तरक्की कर चुका है। माना अपनी यादों को एक दिन संजोकर रख सकता है यह केवल साइंस के माध्यम से ही पॉसिबल है ।1964 में एक उपन्यास में ड्यूल में ऐसे व्यक्तियों को साइमैक्स कहां। साइंस से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि माइंड अपलोडिंग टेक्निक आने वाले दिनों में जरूर पॉसिबल होगी। साइकोलॉजिस्ट साइंटिस्ट प्रोफेसर माइकल एस ए ग्राजियानओ ने वॉल स्ट्रीट जनरल ने लिखा कि माइंड अपलोडिंग के लिए दो तरह की टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होगी ह्यूमन माइंड और माइंड का स्कैन, जिससे यह पता चलेगा कि न्यूरॉन कैसे एक दूसरे से जुड़ते हैं। ग्राजियानो का मानना है कि ह्यूमन माइंड बनाना इजी है।

आपको तो पता ही होगा एलन का प्रेजेंट स्टार्टअप न्यूरोलिंक ब्रेन मशीन इंटरफेस डिवेलप करने में लगा हुआ है एलेन का कहना है कि 1 दिन ऐसा आएगा जब मैंने अपनी यादों का बैकअप लग सकेगा और अपनी यादों को भी संजोग कर रख सकेगा।

दुनिया का नजरिया बदल कर रख देगा मस्त सा यह एलन मस्क का यह रोबोट "ऑप्टिमस" 

एलन मस्क की टीम में ऑप्टिमस रोबोट पर काम करने में लगी हुई है। यह 2022 के अंत तक बनकर तैयार हो चुका होगा। 2023 तक तो इसका व्यापार भी शुरू हो जाएगा। मस्त का कहना है कि यह ऑप्टिमस रोबोट दुनिया को बदल कर रख देगा। हम जो चीजें नहीं कर पाते हैं यह रोबोट वह भी कर पाएगा।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: