हसबैंड अपनी वाइफ को लेने के लिए उसके प्रेमी के घर पहुंचा, सुनील बोला घर चलो बेटे का रो-रो कर बुरा हाल, वह बोली मैं नहीं आऊंगी...
राजस्थान:- सुनील पत्नी को लेने प्रेमी के घर पहुंचा, बोला- बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है....
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों एक पीड़ित व्यक्ति हाल ही में पुलिस के सामने अपनी समस्या लेकर गया उसने पुलिस को बेटे होने पर वह पूजन की तस्वीरें दिखाएं। सुनील ने कहा कि मेरा 3 साल का बेटा है जो अपनी मां के बिना नहीं रह सकता, रो-रोकर सिर्फ अपनी मां को भी पुकार रहा है।
दोस्तों हाल ही में पुलिस राजस्थान के नीमराना प्रेमी युगल को ढूंढने के लिए नारनौल पहुंची। प्रेमी युगल के घर पहुंचने पर राजस्थान पुलिस और प्रेमी युगल के बीच बहस हो गई। पूर्व सरपंच ने भी उनके साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए। मामला ज्यादा न बड़े इसके लिए राजस्थान पुलिस ने 112 नंबर पर कॉल किया उन्होंने मामले को सुलझाने की कोशिश की। राजस्थान से आए उनके रिश्तेदार और प्रेमी युगल के परिवार जनों को नारनौल थाना लाया गया।
राजस्थान पुलिस के साथ आए युवक ने अपना नाम सुनील बताया सुनील ने कहा कि 11 तारीख को उनकी पत्नी घर से चली गई, जिसकी शिकायत उन्होंने नीमराना पुलिस थाने में की। इन्होंने अपनी पत्नी होने को लेकर पुलिस को राशन कार्ड और बेटे की कुआं पूजन की कुछ तस्वीरें भी दिखाई। सुनील ने कहा कि हमारा 3 साल का बेटा है वह अपनी मां के बिना नहीं रह सकता, वह लगातार अपनी मां के बारे में पूछ रहा है और रोए जा रहा है।
पूर्व सरपंच ने मारपीट के इल्जाम लगाए हैं उन्होंने कहा कि वह गाड़ी में बैठे थे और राजस्थान पुलिस प्रेमी युगल के घर के अंदर चली गई तभी अचानक वह लोग आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, उनको काफी चोटें भी आई हैं।
जिस महिला को सुनील अपनी पत्नी होने का दावा कर रहा है उसका कहना है सुनील उनका भाई है, सुनील के पेरेंट्स ही उसके पेरेंट्स है। महिला ने कहा जिसे वे लोग अपना बेटा बता रहे हैं वह मेरा भतीजा है, मैं अपने पति के घर पर ही हूं और वही रहूंगी।
इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने कर्मचारियों से बात की उन्होंने कहा कि इस लड़की की शादी सिलारपुर नागोडी़ राजस्थान में हुई थी। इसका एक कोर्ट केस हमारे पास है जिसके लिए हम यहां आए हैं, हम इसे अपने साथ लेकर जाना चाहते हैं हमें कोर्ट में बयान पेश करना है। हरियाणा पुलिस भी नारनौल मामले की जांच में लगी हुई है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: