Haryana Roadways: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी इन जिलों में होगी नई रोडवेज बसों की शुरुआत

Haryana Roadways: हरियाणा वासियों के लिए किसी कार से काम नहीं है, हर गांव हर जिले में आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज को सबसे महत्वपूर्ण वाहन माना गया है| च

by PARVEEN NEHRA

Haryana Roadways: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी इन जिलों में होगी नई रोडवेज बसों की शुरुआत

इसलिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार शेर रोडवेज बसों की मांग की थी| जी मांग को स्वीकार करके हरियाणा सरकार ने हरियाणा वीडियो को खुशखबरी दे दी है|हरियाणा रोडवेज की नई बसों को लाने का महत्वपूर्ण कारण यह था कि हरियाणा में युवा की संख्या अधिकतर बहुत ज्यादा बढ़ रही है| जिसको देखते हुए कॉलेज में विद्यार्थियों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था|

Google search

पिछले कुछ महीनो से हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों के खिलाफ भी कुछ मामले दर्ज हुए हैं,जिसमें दोषी बस को ठहराया गया है| बस न होने के कारण विद्यार्थियों को कई दुर्घटनाओं का सामना करके अपने गांव पहुंचना पड़ता था

सिरसा से करणपुर के लिए नई बसों की शुरुआत कर दी गई है जो कि हिसार से होकरगुजरेगी|इस बस को सुबह रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलाया गयाउसे मौके पर वहां स्टेशनों राकेश कुमार है चालक राज सिंह जगदीश कुमार आदि वह दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे|इन शहरों में इस टाइम पर चलेगी बस

Google search

हिसार- 9:30

ऐलनाबाद-1:55

गंगानगर- 5:15

सिरसा- 12:32

हनुमानगढ़- 3:30

इस समय पर होगी वापसी

हनुमानगढ़- 9:05

ऐलनाबाद- 10:35

करनपुर- 5:50 

गंगानगर- 7:15

आखिरकार यात्रियों के संघर्ष को सफलता मिली व डिपार्टमेंट को बस उपलब्ध करवाई गई| इस बस सेवा के कारण बहुत से लोगों को फायदा हुआ है,आप भी आसानी से सफर करेंगे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा|

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: