हरिद्वार से 121 किलो गंगा जल लेकर चला शिव भक्त, हर रोज चलता है 7 से 8 किलोमीटर पैदल... ! लोगो ने कहा भक्त हो तो ऐसा

कावड़ यात्रा: श्रावण माह आरंभ होते ही हरिद्वार से 121 किलो गंगा जल भरकर चला शिव भक्त, रोज चलता है 8 KM

by NIDHI JANGIR

हरिद्वार से 121 किलो गंगा जल लेकर चला शिव भक्त, हर रोज चलता है 7 से 8 किलोमीटर पैदल... ! लोगो ने कहा भक्त हो तो ऐसा

दोस्तों यह शख्स हरिद्वार से गंगाजल भरकर पैदल अपने साथियों के साथ यूपी के जनपद मुजफ्फर नगर पहुंच, इसका नाम है शोभित त्यागी। शोभित की यह तीसरी कावड़ यात्रा बताई जा रही है, यह हर रोज अपने साथियों के साथ मिलकर 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलते है।

को'राना वायरस के चलते कावड़ यात्रा 2 सालों से बंद थी जो अब 14 जुलाई से फिर से शुरू हो गई है इस बार कावड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना बताई जा रही है, इसके लिए प्रशासन ने अपनी ओर से सारी तैयारी कर ली है।

यात्रा के दौरान आपको रंग बिरंगी कावड़ देखने को मिलेंगी, कोई साधारण कावड़ लेकर आता है तो वह लाखों रुपए खर्च करके कावड़ लाता है। इस यात्रा के दौरान शिव भक्त सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने-अपने घर पहुंचते हैं। शोभित 26 जुलाई को शिवरात्रि पर शिव शंभू का जलाभिषेक करेंगे।

शोभित ने कहा कि उन्होंने 27 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 121 किलो जल भरा था उन्हें चलते चलते लगभग 15 दिन पूरे हो गए हैं वे रोज 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलते हैं उनके ग्रुप में कुल 4 सदस्य हैं और उनकी वजह से 2 साल तक कावड़ यात्रा बंद थी, जिससे उन्हें बहुत निराशा हुई थी क्योंकि वह कावड़ यात्रा पर नहीं जा सकते थे आपको बता दें इस बार बहुत बड़ी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ लगने वाली है। 26 जुलाई को भगवान शिव का जलाभिषेक भी होगा

हिंदू मान्यताओं में कावड़ यात्रा की शुरू से लेकर अब तक बहुत कथाएं प्रचलित है, कहा जाता है श्रावण कि इस पूरे महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो इससे भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: