IRCTC ने शुरू की नई पेशकश;- ट्रेन से बारात ले जाना हुआ और भी आसान! जानें पूरा मामला...

हाल ही में रेलवे मंत्रालय ने एक नई सुविधा आरंभ की, जिसके अंतर्गत लोग बारात भी ट्रेन के माध्यम से ले जा सकते हैं, जाने इसके बारे में

by NIDHI JANGIR

IRCTC ने शुरू की नई पेशकश;- ट्रेन से बारात ले जाना हुआ और भी आसान! जानें पूरा मामला...

आप सब तो जानते हैं बारात दूल्हे के घर से बस, कार या गाड़ियों के द्वारा दुल्हन के घर आती है। रेल मंत्रालय ने ऐसी सुविधा शुरू कर दी है जिससे आप बारात में जाने के लिए ट्रेन की बुकिंग भी कर सकते हैं। आपको बता देगी आप किसी भी ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं इस ट्रेन में आपको साथ एक स्पेशल कोच भी होगा।

बारात का गंतव्य स्थान कितनी दूरी पर भी क्यों ना हो आप उसकी बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेन बुक करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आप जिस भी ट्रेन को बुक कर रहे हैं और गंतव्य स्थान जहां है वहां ट्रेन का रूट होना जरूरी है। ट्रेन बुकिंग के लिए आपको IRCTC सीधे कांटेक्ट करना पड़ेगा फिलहाल सो ट्रेनिंग बुकिंग के लिए दी जाएंगे और इनके अलग अलग कोच होंगे। ट्रेन बुकिंग के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे।

ट्रेन बुकिंग में अगर आप एक कोच चाहते हो तो आपको कोच को 50 हजार रुपए देने होंगे यदि आप पूरी ट्रेन को ही बुक करना चाहते हैं तो आपको 18 कोचो को नो लाख रुपए फीस देनी होगी। 7 दिन के लिए यदि ट्रेन बुक की जाएगी तो आपको 10 हजार होल्डिंग चार्ज भी कोच को देना पड़ेगा। इंडियन रेलवे ने भारतीय कोचों के लिए नए कानून बनाए हैं एक ट्रेन में लगभग 18 से 24 कोच होंगे।
हमने आपको बताया कि शादी के लिए ट्रेन बुकिंग के लिए आपको सीधे आईआरसीटीसी से सीधा संपर्क करना पड़ेगा। आप जब एक ट्रेन बुक करेंगे आपको 35% अधिक चार्ज रेलवे को देना पड़ेगा। आपको बता दें कि जीएसटी से लेकर अन्य सभी करो को आईआरसीटीसी के द्वारा भुगतान की गई राशि में शामिल किया जाएगा।

डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है-
- आपकी खुद की आईडी होनी चाहिए
- जिसका वेरिफिकेशन होना भी जरूरी है
- आपके पैन नंबर भी चाहिए
- आपका आधार कार्ड भी चाहिए
- सारी डिटेल्स फील करने के बाद आप के फोन पर एक - - -ओटीपी आएगी जिसके द्वारा आप वेरिफिकेशन कर सकते हैं
- ओटीपी नंबर डालते ही आपकी  ट्रेन बुकिंग हो जाएगी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: