गूगल की मदद से घर से भागा 9 साल का बच्चा और बाद में 2700 किलोमीटर की हवाई यात्रा भी

गूगल की मदद से घर से भागकर इस बच्चे ने कि फ्री में 2700 किलोमीटर की हवाई यात्रा, 9 साल की उम्र में कर दिया ऐसा कारनामा।

by SNEHA SHARMA

गूगल की मदद से घर से भागा 9 साल का बच्चा और बाद में 2700 किलोमीटर की हवाई यात्रा भी

दोस्तों इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके पास ज्ञान का भंडार है। इंटरनेट पर एक क्लिक करते ही किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल, वीडियोस, रिसर्च जनरल आदि सभी विषयों की जानकारी मिल जाती है। इंटरनेट का यूज ब्राजील के एक 9 साल के बच्चे ने भी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील के एक 9 साल के बच्चे ने गूगल के जरिए एरोप्लेन में बिना किसी को बताए कैसे यात्रा करनी है सर्च किया। बाद में 2700 किलोमीटर की दूरी यात्रा भी की।

Image source - Google search

मीडिया रिपोर्टर्स ने बताया कि मनौस शहर का एक 9 साल का बच्चा अपने घर से भाग गया। यह बच्चा Latam Airlines की फ्लाइट में बैठा और ग्रेटर साओ पाउओ पहुंच गया। मजेदार बात तो यह है कि यह बच्चा न तो घर वालों की नजर में आया वरन सिक्योरिटी की नजर से भी बच गया। इस बच्चे का पता तब चला जब फ्लाइट इंट्रांजिट में थी तो ग्रुप के मेंबर ने देखा कि इस बच्चे के साथ कोई भी बड़ा नहीं है तो ग्रुप के मेंबर ने फेडरल पुलिस और गार्जनशिप काउंसलिंग को इसकी सूचना दी। इसके बाद गार्जनशिप काउंसिल ने इस बच्चे के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।

बच्चे की पूरी डिटेल पता चल गई की इसका नाम इमानुएल मार्क्स डे ओलिवेरा है। पेरेंट्स ने इमानुएल के खो जाने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी। इमानुएल की मम्मी के पास रात को 10:00 बजे फोन आया कि आपका बच्चा मिल चुका है। बाद में क्या फिर मम्मी की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। बच्चे को पूरी रात गार्जनशिप काउंसिल के शेल्टर में ही रखा गया और अगले दिन उसे उसके घर पहुंचा दिया गया।

Image source - Google search

हैरान करने वाली बात है कि कैसे एक 9 साल का बच्चा गूगल सर्च इंजन के जरिए इतनी दूर यात्रा कर सकता है? या यह भी हो सकता है कि वह साओ पाउलो में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने पहुंच गया होगा। खैर! पुलिस ने बताया कि बच्चे कि इस यात्रा में उसके साथ कोई भी दुर्घटना नहीं हुई।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: