गवर्नमेंट की एनपीएस स्कीम से हर महीने कमा सकते हैं 45000 रुपए, अकाउंट में मैच्योर होने पर मिलेंगे 1.12 करोड़ रुपए

अगर आप भी कमाना चाहते हैं महीने के 45000 रुपए, तो अपनाएं गवर्नमेंट की यह स्कीम

by NEHA RAJPUT

गवर्नमेंट की एनपीएस स्कीम से हर महीने कमा सकते हैं 45000 रुपए, अकाउंट में मैच्योर होने पर मिलेंगे 1.12 करोड़ रुपए

को'रोना काल और रू'स यू'क्रेन युद्ध की घटना के चलते महंगाई काफी बढ़ रही है और जीवन जीना कठिन हो रहा है। लोग बचत पर काफी ध्यान दे रहे हैं ताकि आने वाले दिन आसानी से कट जाए। लोग कई तरह से अपने पैसों का निवेश कर रहे हैं ताकि पैसे डबल हो जाए लोग सबसे ज्यादा निवेश गवर्नमेंट स्कीम्स में करते हैं क्योंकि पैसा डूबने का खतरा बहुत कम होता है। आप लोगों ने ऐसा सुना होगा कि प्राइवेट स्कीम में लगाया पैसा कई बार डूब भी जाता है या कंपनी के लोग पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। फ्रेंड्स आज हम आपको सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर के महीने में 45‌ हजारों रुपए तक कमा सकते हैं।

इस स्कीम का नाम है (NPS) न्यू पेंशन स्कीम. इस स्कीम में इन्वेस्ट किया गया पैसा से होता है और अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। आप भी इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। जाने कि आप इस स्कीम के लिए रिलीज हुआ है या नहीं। आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन के लिए आपकी वाइफ की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए आप अपनी वाइफ के नाम पर सिर्फ एक हजार रुपए एनपीएस में खाता खुलवा सकते हैं।

Image source - Google search

यह अकाउंट 60 वर्ष की उम्र में आपने जो पैसा इन्वेस्ट किया था वह पूरा ब्याज के साथ आपको मिल जाएगा। इस योजना के तहत आप अच्छा खासा पैसा कमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप हर महीने इस स्कीम से 45 हजार तक कमा सकते हैं। जस्सी आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आपने एनपीएस में अपना खाता खुलवाया और हर महीने 5 हजार इन्वेस्ट किए। इस इन्वेस्टमेंट पर हर साल 10 फीसदी टीवी रिटर्न माना जाए तो 60 वर्ष की उम्र में आपकी वाइफ के अकाउंट में लगभग1.12 करोड़ रुपए एकत्र हो जाएंगे आपको हर महीने 45 हजारों रुपए पेंशन के रूप में मिलेगी।

ऐसे समझिए जैसे आपकी वाइफ की उम्र 30 वर्ष इन्वेस्टमेंट की अवधी भी 30 वर्ष। हर महीने 5 हजार रुपए निवेश करने होंगे। आपके निवेश पर आपको 10 फ़ीसदी वापस प्राप्त होगा। जब आपका खाता मैच्योर हो जाएगा तब आपको पेंशन फंड मे-1,11,98,471 रुपए, और एन्युटी प्लान खरीदने के लिए- 44,79,388 रुपए, अनुमानित ए न्यूटीलाइट यदि 8 फ़ीसदी है तो आपकी रकम-67,19,083 रुपए।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: