सोनू की सोनू ने सुन ली; अभिनेता ने करवाया बिहार वाले वायरल बच्चे का स्कूल में दाखिला, कहा - बच्चे की पढाई का जिम्मा मेरा

इस वायरल वीडियो में बच्चा अपनी पढ़ाई के लिए गुहार लगा रहा है, सोनू सूद आगे आए और बच्चे की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली ! सोनू की सोनू ने सुन ली...

by NIDHI JANGIR

सोनू की सोनू ने सुन ली; अभिनेता ने करवाया बिहार वाले वायरल बच्चे का स्कूल में दाखिला, कहा - बच्चे की पढाई का जिम्मा मेरा

एक्टर सोनू सूद को तो हर कोई जानता है, यह जरूरतमंद लोगों के मसीहा कहे जाते हैं। इनके किए गए काम की चर्चा तो होती ही रहती है। सोनू सूद ने एक सोनू नाम के बच्चे की बहुत मदद की है इनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। बच्चा बिहार के नालंदा का रहने वाला है।

यह बच्चा 11 साल का है। हां जा रहा है कि यह अपनी उम्र से ज्यादा होशियार है। सोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसी वजह से यह अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकता।

image source- google search

पिछले दिनों बच्चे सोनू ने सीएम नीतीश कुमार के सामने जोड़कर मांगी गई थी। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इसी के चलते बच्चा धीरे-धीरे सबकी नजरों में आने लगा और से लोग इसकी मदद के लिए आगे भी आए।

जब यह बात सोनू सूद को पता चली फिर क्या था इन्होंने बच्चे का एडमिशन तुरंत ही एक स्कूल में करवा दिया।

सोशल मीडिया पर जैसे ही सोनू सूद ने इस बच्चे कि यह गुहार लगाते हुए वीडियो सुनी तो उनसे रहा नहीं गया और उसकी पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।

बताना चाहेंगे कि 14 मई को बिहार के सीएम नीतीश कुमार नालंदा आए थे। यह बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याण बिगहा में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

इसी कार्यक्रम में 11 साल का छोटा सा बच्चा सोनू भी पहुंचा उसने सीएम के सामने अपनी पढ़ाई समस्याओं को लेकर बात की, और बच्चे का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मासूम बच्चे की गुहार सुनकर बड़े-बड़े स्टार्स बच्चे की मदद के लिए आगे आए और बच्चे की समस्याओं को दूर करने की बात कही।

image source- google search

सोनू की मदद के लिए एक्ट्रेस गौहर खान, सिंगर विशाल ददलानी और सोनू सूद आगे आए। वायरल वीडियो के बाद बिहार के बड़े-बड़े नेता सोनू से जाकर मिले। प्रिंसिपल सुशील कुमार मोदी ने नवोदय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन करने की बात कही।

सोनू सूद करेंगे बच्चे की पढ़ाई और जरूरतों को पूरा।

image source- google search

सोनू सूद ने बच्चे का पटना के बिहटा एक स्कूल में सोनू का एडमिशन करवाया। बच्चे के हॉस्टल के रहने और खाने-पीने का पूरा खर्चा सोनू सूत ही उठाएंगे ताकि वह बिना किसी दिक्कत के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। सोनू की मदद के लिए कई लोगों से बात की और उनसे मिले भी।

एक्टर सोनू सूद ने लिखा-एक सोनू ने दूसरे सोनू की सुन ही ली। अपना बैग लीजिए, आपकी पढ़ाई और हॉस्टल में रहने व्यवस्था हो गई है। सोनू ने बच्चे का किस स्कूल में एडमिशन करवाया इसकी भी जानकारी दी।

सोनू सूद के इस काम के बाद लोगों ने उनकी काफी सराहना की। सोनू कुछ नहीं लिखा-हाल मेरे दिल में रहता है। बिहार के लोगों ने भी सोनू सूद का शुक्रिया किया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: