गवर्मेंट स्कूल की छोटी सी लड़की के डांस का दीवाना बना पूरा इंडिया, स्कूली छात्रा का विदेश में भी डंका..

स्कूली छात्रा का फंक्शन में डांस वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल...

by SUMAN CHOUDHARY

गवर्मेंट स्कूल की छोटी सी लड़की के डांस का दीवाना बना पूरा इंडिया, स्कूली छात्रा का विदेश में भी डंका..

स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने स्कूल या कॉलेज के एनुअल फंक्शन और फेयरवेल पार्टी के वीडियोस अकसर डालते रहते हैं इन वीडियोस में स्टूडेंट्स टो स्टूडेंट्स टीचर भी काफी डांस करते हुए दिखाई देते हैं यह वीडियोस लोगों द्वारा बहुत पसंद भी किए जाते हैं। ऐसा ही स्कूल का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणवी गाने पर एक छोटी सी लड़की डांस करते हुए दिख रही है।

गवर्मेंट स्कूल की छोटी सी लड़की के डांस का दीवाना बना पूरा इंडिया-image-625e9bbc7348a
Image source - Google search

वीडियो में साफ पता चल रहा है कि यह किसी स्कूल का फंक्शन है जो किसी एक क्लास में हो रहा है बच्ची अपनी स्कूल यूनिफार्म में है। बच्ची सभी के सामने हरियाणवी गाने पर परफॉर्म करती है बच्ची का डांस परफॉर्मेंस इतना अच्छा है कि सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स तालिया जाते नहीं थक रहे हैं।

आपको बता दें कि यह वीडियो top 5 CG ने यूट्यूब पर डाला है इस वीडियो पर 2 मिनट और 52 सेकेंड के अंदर लगभग दो लाख से ज्यादा लाइक जा चुके हैं जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह बच्ची की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि-बहुत कमाल. दूसरे ने लिखा-एनर्जेटिक परफॉर्मेंस।

बच्ची का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। यूजर्स तो कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजीस लगा रहे हैं।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: