एक स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में मैम को पास करने की रिक्वेस्ट लिखी-मैम या तो मुझे पास कर दीजिए या गॉड से प्रे कीजिए कि मैं मर जाऊं..
कानपुर:- स्कूली छात्रा की उत्तर पुस्तिका सोशल मिडिया पर वायरल, कॉपी चेक करने वाली मैम को लिखा- फेल हो गई तो मैं …गॉड आपको और ऊंची पोस्ट पर रखे!
by NEHA RAJPUT
दोस्तों आजकल की नई जनरेशन अपनी स्टडीज को लेकर बहुत केयर लेस हो गई हैं। उनके लापरवाह होने का सबसे बड़ा कारण है मोबाइल। आजकल सभी बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल के साथ ही बिताते हैं। अपना ज्यादा टाइम मोबाइल पर बिताने के कारण वह अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। बहुत कम बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं लेकिन अधिकतर बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर बेपरवाह हो गए हैं और एग्जाम मे अजब गजब आंसर लिखकर आते हैं
एग्जाम में कई हार्ड क्वेश्चंस के स्टूडेंट्स राइट आंसर देने के बजाय अजीबोगरीब आंसर लिख देते हैं। टीचर्स यह सोचते हैं आखिर बच्चों को ऐसी बातें सिखाता कौन है। आपको बता दें बोर्ड एग्जाम में भी इस तरह की घटनाएं देखने और सुनने को मिल जाती है। बोर्ड एग्जाम में जब स्टूडेंट को क्वेश्चन का आंसर नहीं आता तो वह अपनी एग्जाम कॉपी में अजब गजब के आंसर लिख देते। जिन्हें देखकर टीचर्स भी हैरान हो जाते हैं। एक बार आप भी इन पर अपनी नजर डाल सकते है-
बोर्ड एग्जाम आते ही स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ कमजोर स्टूडेंट्स एग्जाम के दिन पहले ही पढ़ाई करते हैं और फिर ऐसे बच्चे आंसर शीट में कॉपी चेक करने वाले टीचर से रिक्वेस्ट करते हैं कि मुझे पास कर दो। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक स्टूडेंट ने कॉपी चेक करने वाली मैम को एक मैसेज लिखा है।
यह मामला कानपुर के जाजमऊ के एक बालिका इंटर कॉलेज का है। यहां की एक छात्रा ने एग्जाम कॉपी में लिखा है कि दुनिया की सारी खुशी दे ,गॉड आपको और ऊंची पोस्ट पर रखे, यह मेरे दिल से दुआ है। प्लीज मुझे फेल होने से बचा लीजिए, नहीं तो मैं मर जाऊंगी। ताने सुनने से तो अच्छा है मैं मर जाऊं। प्लीज हेल्प मी। मुझे मेरी मां के लिए पास कर दो नहीं तो मेरी मां डिप्रेशन में चली जाएंगी।
छात्रा ने आगे लिखा कि-मेरी मां को थायराइड है शुगर है, मैं आपकी भी मम्मी होगी आपके भी भाई होंगे, लेकिन आप मेरी तरफ तो देखिए मेरा कोई भाई नहीं है मेरे पेरेंट्स का ध्यान कौन रखेगा। अगर मेरे अच्छे परसेंटेज बन गए तुम मुझे अच्छी जॉब मिल जाएगी। इस मैसेज को पढ़ने के बाद आपका जो भी निर्णय होगा वह मुझे स्वीकार होगा। अब सब कुछ आपके हाथ में है। मुझे बहुत चिंता हो रही है मैम मुझे बचा लीजिए प्लीज। भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
मैम या तो मुझे पास कर दीजिए या भगवान से प्रार्थना कीजिए कि मैं मर जाऊं। छात्रा का यह लिखा हुआ मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है यूजर्स इस मैसेज को पढ़कर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। इस मामले को लेकर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: