साथ जीने ओर मरने की कसमे खाने वाले प्रेमी प्रेमिका सुसाइड करने पहुंचे ब्रिज पर, प्रेमिका कूद गई, प्रेमी हुआ फरार फिर..आया ट्विस्ट
एक प्रेमी जोड़ा ब्रिज से कूदने वाला था प्रेमिका तो कूद गई लेकिन प्रेमी वहां से भाग गया.. इसके बाद प्रेमिका ने क्या किया देखें
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों, प्यार में जीने मरने का वादा तो हर कोई करता है लेकिन इसे निभाने वाले बहुत कम होते हैं। आज हम आपको ऐसे प्रेमी जोड़े से मिलाने वाले हैं जिसने इस कहावत को सच में पूरा किया है। उत्तर प्रदेश प्रयागराज में एक प्रेमी जोड़ा आत्महत्या करने के लिए नैनी ब्रिज पर पहुंच गया। प्रेमिका तो ब्रिज से कूद गई लेकिन प्रेमी नहीं कूदा, लड़की को तो तैरना आता है जिससे वह नदी से बाहर आ गए इसके बाद इसने अपने प्रेमी के खिलाफ f.i.r. लिखवा दी।
लड़के की होने वाली थी शादी
लड़की की पहले ही शादी हो चुकी है इसके दो बच्चे भी हैं. जिनके साथ यह है पहले पुणे गई थी लेकिन जब वहां से वापस आई तो पता चला कि प्रेमी की भी शादी हो चुकी है तो यह बहुत नाराज हो और उसने अपने प्रेमी को अपनी पत्नी से डाइवोर्स लेने की बात कही। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने सुसाइड करने का फैसला लिया लेकिन सुसाइड करते टाइम ब्रिज से प्रेमिका ही कूदी प्रेमी नहीं खुदा। प्रेमिका जब नीचे कूद गई तो प्रेमी वहां से भाग गया।
प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस मे लिखवा दी रिपोर्ट
इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के अगेंस्ट सुसाइड ने करने के लिए एफआईआई लिखवा दी। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ और कई आरोप लगाते हुए प्रयागराज के कीडगंज थाने में एफआईआर लिखवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मर्डर की कोशिश में यह मामला दर्ज किया।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: