एक करोड रुपए हैं तो खरीद सकेंगे व्हिस्की की यह बोतल, जानें क्या है खास

एक करोड़ रुपए में बिकी व्हिस्की की यह बोतल, जानीए फिलहाल है कहां...

by SNEHA SHARMA

एक करोड रुपए हैं तो खरीद सकेंगे व्हिस्की की यह बोतल, जानें क्या है खास

बॉर्बन व्हिस्की(Bourbon whiskey) की यह बोतल अब तक की सबसे पुरानी व्हिस्की में से एक है। 250 साल पुरानी विस्की की बोतल की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सबसे पुरानी होने के चलते नीलामी(auction) के दौरान 137 हजार डॉलर अर्थात लगभग एक करोड रुपए इसकी बोली लगी थी।

Image source - Google search

ओल्ड इंगलैंड्यू व्हिस्की(Old England Whiskey) वर्ष 18‌60से बोतल में बंद है और बोतल में भरा हुआ द्रव एक सदी से भी पुराना है। जिसे इसकी ओरिजिनल कीमत
(original price) से भी 6 गुना अधिक दामों में बेचा गया। यह (Bourbon) बॉर्बन व्हिस्की( बोतल पर लगे लेबल के अनुसार शायद इसे 1865 में तैयार किया गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें बॉर्बन व्हिस्की की बोतल जेपी मॉर्गन(JP Morgan) के पास थी। जेपी मॉर्गन की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति में से एक यह बोतल थी। हमारे विशेषज्ञों का कहना था। कि जेपी मॉर्गन ने इसे वर्ष 1900 में खरीद कर यह अपने बेटे को संपति के रूप में दे दी।

जेपी मॉर्गन के पुत्र ने बॉर्बन व्हिस्की की बोतल साउथ केरोलिन के तत्कालीन गवर्नर जेम्स बायंर्स को दे दी। और यह बोतल अंग्रेजी नौसेना अधिकारी फ्रांसिस ड्रेक को अपने मित्र जेम्स बायंर्स के द्वारा प्राप्त हुई। बॉर्बन व्हिस्की को फ्रांसीसी ड्रेस ने इसे लगभग 3 पीढ़ियों तक संजो कर रखा।

बॉर्बन व्हिस्की की नीलामी से पूर्व इसकी कीमत लगभग 20 हजार डॉलर से 40 हजार डॉलर तक तय हुई। परंतु 30 जून की नीलामी की समाप्ति पर सोच से भी कहीं ज्यादा 1,37,000 डॉलर में इसे बेचा गया।

Image source - Google search

दोस्तों आपको बता दें वर्तमान में यह व्हिस्की पीने योग्य नहीं रही है। क्योंकि व्हिस्की को बंद करने पर यह लगभग 10 साल तक ही पीने लायक रहती है उसके बाद में यह खराब हो जाती है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: