एक बंदरिया 5 माह की बच्ची को 5 घंटे तक सीने से लगा कर सोती रही, अब तक 2 लोगों को काट चुकी
बिलासपुर: बच्ची को दिल से लगाकर 5 घंटे तक सोती रही बंदरिया, दुर करने पर काटने को दौड़ाती, जू की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा
by NEHA RAJPUT
दोस्तों यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है जहां एक बंदरिया एक छोटी बच्ची को अपना बच्चा समझकर उसके पास चली गई। 5 माह की छोटी बच्ची को 5 घंटे तक अपने सीने से लगा कर सो गई यह सब देखकर बच्ची की मां डर गई और लोगों को आवाज देने लग गई।
एक छोटी बच्ची को बंदरिया अपना बच्चा समझ कर उसे 5 घंटे तक सीने से लगाकर खटिया पर सोती रही यह देखकर बच्ची की मां बहुत घबरा गई मां को डर था कि बंदरिया उसकी बच्ची को कोई नुकसान न पहुंचा दे बंदरिया को बच्ची से अलग करने कानून पेंडारी मिनी जूसर रेस्क्यू टीम को आना पड़ा रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बंदरिया से अलग कर दिया और बंदरिया को जंगल छोड़ दिया यह खबर पूरे गांव में पहुंच गई और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
यह घटना कोटा क्षेत्र के गांव खरगहना गांव की है। यह गांव जंगल के पास ही है यहां लाल मुंह के बंदर ज्यादा संख्या में है। गांव जंगल के पास होने की वजह से जानवर गांव में आते रहते हैं। मंगलवार के दिन सुबह सुबह एक बंदरिया नरेंद्र कुमार उईके के घर पहुंच गई यह बंदरिया खाट पर सो रही 5 महीने की छोटी बच्ची निधि के पास पहुंच गई। मां ने जब छोटी बच्ची के पास बंदरिया को सोता देखा तो सब बहुत डर गई और घबराहट के मारे शोर मचाने लगी। बंदरिया को जब बच्ची से दूर हटाने का प्रयास किया गया तो वह काटने को दौड़ने लगी। 1 घंटे की कोशिश के बाद भी बंदरिया नहीं भागी तो कानून पेंडारी मिनी जू रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
बंदरिया से बच्चे को बचाने के लिए मां को दिखाना पड़ा
बंदरिया से बच्ची से अलग करने का प्रयास किया गया लेकिन बंदरिया बच्ची को छोड़ने का नाम नहीं ले रही थी। मां को डर था कि यह बच्ची को कोई नुकसान न पहुंचा दे। इसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने अपना काम बखूबी निभाया और बच्ची को बंदरिया से अलग कर दिया। बंदरिया जब बच्ची से दूर हो गई तो मां बच्ची को कमरे के अंदर ले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया इसके बाद बंदरिया इधर-उधर दौड़ती रही रेस्क्यू टीम ने बच्चे की मां को खिड़की के पास आने के लिए कहा इसके बाद मां अपनी बच्ची को लेकर खिड़की के पास आ गई जिसे देखकर बंदरिया भी खिड़की के पास आकर बैठ गई, इसके बाद रेस्क्यू टीम ने अपना जाल फेंका और बंदरिया को पकड़ लिया।
3 दिनों से घूम रही कि 2 लोगों को काट भी लिया
गांव वालों के अनुसार यह बंदरिया दो-तीन दिनों से गांव में घूम रही है अब तक 2 लोगों को काट भी चुकी है मंगलवार की सुबह यह नरेंद्र कुमार के घर आकर बैठ गई सबको लगा थोड़ी देर बाद चली जाएगी लेकिन यह रात भर से इसी घर में बैठी रही। सुबह माह बच्ची को खाट पर सुलाकर अपना काम करने लग गई, अभी बंदरिया बच्ची निधि के पास अगर सो गई। वह निधि को अपनी बच्ची समझ रही थी और उसे छोड़ना नहीं चाह रही थी।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: