एक अरब से ज़्यादा लोगों के कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने वाली यह तस्वीर कहां से आई? जानते हैं इसके बारे में..

कंप्यूटर स्क्रीन की यह फोटो सभी को पसंद है जरूर आपने एक बार इसे लगाया होगा, पर नहीं जानते आखिर कहां से आई...

by SNEHA SHARMA

एक अरब से ज़्यादा लोगों के कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने वाली यह तस्वीर कहां से आई? जानते हैं इसके बारे में..

दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं मिलेगा। जिसने कंप्यूटर पर काम किया हो और माइक्रोसॉफ्ट कि इस तस्वीर को ना देखा हो। यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के विंडोज एक्सपी (Windows XP) का Default Wallpaper हुआ करता था। लेकिन आपको बता दें कि यह डिफॉल्ट पेपर न होकर एक रियल तस्वीर है जो इत्तेफाक से खींची गई थी तो आइए जानते हैं। इसकी दिलचस्प कहानी के बारे में इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर चार्ल्स ओ’रियर है। इस तस्वीर के बारे में बात की जाए। तो यह तस्वीर कहां की है तो इस तस्वीर का कई सालों तक किसी को नहीं पता चला। कि यह तस्वीर आखिरकार है कहां की है। लोग अपनी तरफ से कहा करते थे कोई कहता की तस्वीर फ्रांस की है। तो कोई कहता इंग्लैंड की है तो कोई स्वीटजरलैंड की तस्वीर कहता। यहां तक कि एक वेबसाइट ने तो इस तस्वीर के बारे में घोषणा कर दी कि यह आयरलैंड की है। लेकिन फोटोग्राफर चार्ल्स ओ’रियर को माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस से एक बार फोन आया क्योंकि कंपनी के इंजीनियर्स में शर्त लगी थी और वो यह बात चार्ल्स से ही जानना चाहते थे। कि आखिरकार फोटो है कहां की तो चार्ल्स ने जानकारी देते हुए कहा कि यह फोटो अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत का है। यहां नेपा वैली नामक एक जगह है जिसके पास के कस्बे सोनोमा काउंटी में है यह छोटी सी पहाड़ी है। 

Image source - Google search

इस फोटो के खींचने के पीछे भी एक दिलचस्प वाकया है वर्ष 1996 में जनवरी के महीने में चार्ल्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने अपनी कार लेकर निकले। लेकिन जब वह निकले थे उससे थोड़ी देर पहले आंधी तूफान आया था और अभी मौसम साफ ही हुआ था तो रास्ते से गुजरते समय उनकी नजर अचानक इस पहाड़ी पर गई और इतना सुंदर नजारा देखकर चार्ल्स दंग रह गए वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर थे इस वजह से कैमरा उनके पास हमेशा रहता था। उन्होंने ज्यादा समय न गवाते हुए ट्राईपॉड निकाला और उस पर अपना मामिया RZ-67 कैमरा लगा दिया कैमरे में फूजीफिल्म कंपनी का वेल्विया रोल था। हां वही जिससे कभी 36 फोटो खींचने की सीमा हुआ करती थी। यह दृश्य तेजी से बदल रहा था। तो उन्होंने थोड़ी ही देर में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में 4 फोटो खींची और वहां से आ गए।

Image source - Google search

इस समय चालर्स नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए काम करते थे लेकिन उन्होंने यह तस्वीर फोटो स्टॉक करने वाली वेबसाइट पर डाल दी जहां से लोग इसे थोडे से पैसे देकर इसे इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन चार-पांच साल बाद Microsoft की Dovelepment Team का उनके पास कॉल आया और उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें उनको चाहिए। क्योंकि उन्हें अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का डिफॉल्ट वॉलपेपर तैयार करना है और उसके लिए यह तस्वीर Suitable है और उन्होंने कहा कि वह इस तस्वीर को खरीदना चाहते हैं। वह भी इसकी Original फोटो सहित।

Image source - Google search

आपको और सुनने में आया है कि इस तस्वीर को एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसके बाद भी उस पहाड़ी पर कई लोग जाकर इसी नजारे की फोटो लेने की कोशिश की लेकिन वह इस काम में नाकामयाब ही रहे और इस की सबसे बड़ी वजह यह भी है। कि वहां अब कुछ अंगूर की बेले हो गई है जिस वजह से पहाड़ी का वीडियो अच्छा नहीं आता 2006 में गोल्ड गोल्डीन और सेनेबी नाम के दो आर्टिस्ट उसी जगह गए और फिर वहां से फोटो खींची जिसे पेरिस की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया गया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: