दुनिया की एक अनोखी कार जिसके अंदर स्विमिंग पूल और हेलीपैड भी, यहां जानिए कार का नाम

दुनिया की सबसे लंबी इस कार में है वह खासियत, जो बाकी कारों में नहीं, कीमत जानकर भूल जाएंगे कार खरीदना...

by NEHA RAJPUT

दुनिया की एक अनोखी कार जिसके अंदर स्विमिंग पूल और हेलीपैड भी, यहां जानिए कार का नाम

दोस्तों 'अमेरिकन ड्रीम' नाम का सुपर लिमो 30.54 मीटर का बताया जा रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अपने द्वारा बनाई गई एक कार की फोटो शेयर की है। यह कार लगभग 12 से 16 फीट लंबी बताई जा रही है।

Image source - Google search
@hapell_india

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक कार को 1986 में कैलिफोर्निया के बरबैंक के कार कस्टमाइज़र 'जे ओहरबर्ग' ने बनाई है। तब यह कार 60 फीट की थी जिसमें 26 पहिए और आगे और पीछे की साइड v8 इंजन भी था। इन सब के बाद इसकी लंबाई बढ़ाकर 30.5 मीटर कर दी गई। इंडियन मार्केट के अनुसार 6 होंडा सिटी सेडान 'द अमेरिकन ड्रीम'कार के साथ बगल में आराम से खड़ी हो सकती है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार द अमेरिकन ड्रीम 1976 कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन के बेस पर बनी है। मजेदार बात तो यह है कि इसे दोनों साइड से चलाया जा सकता है और कोनो से मोड़ा भी जा सकता है। अनोखी कार में जकूजी, बाथटब, डाइविंग बोर्ड, मिनी गोल्फ कोर्स और स्विमिंग पूल और साथ ही साथ एक हेलीपैड भी है।

Image source - Google search

द अमेरिकन ड्रीम कार के माइकल मैनिंग ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया कि हेलीपैड बनावट के अनुसार इसे नीचे स्टील ब्रैकेट वाले वाहन पर लगाया गया है जो लगभग 5000 पाउंड का है। कार में टेलीफोन, रेफ्रिजरेटर और टीवी भी सेट किए गए हैं। कार में लगभग 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

द अमेरिकन ड्रीम कार कई फिल्मों में भी काम मे लाई जा चुकी है और यह किराए पर भी दी जाती है। अधिक महंगी और पार्किंग मे असावधानी के कारण लोग इस कार में अपनी रुचि नहीं रखते है। मैनिंग ने इस कार नीलामी में इबे से खरीदा।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक इस कार की बहाली में $ 250,000 का खर्चा आया और इसे पूरा करने में लगभग 3 साल लगे। आपको बता दें कि द अमेरिकन ड्रीम सड़क पर नहीं चलेगी। अब यह डेज़रलैंड पार्क कार संग्रहालय के अन्य क्लासिक और अनोखी कारों के साथ खड़ी होगी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: