दुनिया के सबसे डेंजरस डॉग्स, जो बहुत खूंखार है, जाने किस प्रजाति के है..

Dog Breeds; यह डॉग्स मालिक को बचाने के लिए मौत से भी भीड़ जाते हैं! अपनी वफादारी का देते हैं सबूत..

by SUMAN CHOUDHARY

दुनिया के सबसे डेंजरस डॉग्स, जो बहुत खूंखार है, जाने किस प्रजाति के है..

Image source - Google search

आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें सबसे पहले नाम आता है रोट्टवीलर का। यह डॉग्स बहुत ताकतवर होता है। इस डॉग को अजनबीयों से काफी नफरत है।

Image source - Google search

सबसे आक्रामक डॉग्स में सबसे ऊपर नाम आता है पिटबुल डॉग का। दिखने में बहुत खूंखार है यह डॉग। यह डॉग थोड़ा सा खतरा महसूस होने पर उस व्यक्ति पर टूट पड़ता है लेकिन अगर ट्रेनिंग सही से दी जाए तो सबसे वफादार होते हैं यह डॉग।

Image source - Google search

यह कुत्ता जर्मन प्रजाति का है जर्मन शेफर्ड के नाम से जाना जाता है। सबसे ज्यादा घरों में यही पाले जाते हैं। जर्मन शेफर्ड बहुत ताकतवर और आक्रामक होते हैं। बिना वजह किसी पर भी हमला कर सकता है यह डॉग।

Image source - Google search

चाउ चाउ डॉग स्वभाव से शांत होते हैं। कुत्ते की प्रजाति चीन में पाई जाती है लेकिन जब अपनी पर आ जाए तो दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है। जो भी करता है अपने मन से करता है दूसरों कि सुनना इसके स्वभाव में ही नहीं है।

Image source - Google search

यह कुत्ते की सबसे खूंखार प्रजाति मानी जाती है। प्रेसा कैनारियो अफ्रिका में ही पाए जाते हैं। इनका वजन लगभग 60 किलो होता है। जब यह किसी को एक बार दबोच लेता है तो इसके चंगुल से बच पाना असंभव है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: