दुल्हन की विदाई में नहीं रोए रिश्तेदार, दुल्हन ने पूछी वजह तो हो गई बेइज्जती, देखें Video
वैसे तो शादियों में विदाई के समय रोना-धोना चलता है लेकिन इस शादी में जब रिश्तेदार नहीं रोये तो दुल्हन ने कह दी ये बात जिसे सुन हर किसी की हंसी छुट गई
by SNEHA SHARMA
जैसा की हम सब जानते ही है की शादी में विदाई के समय दुल्हन के सभी रिश्तेदार फुट-फुटकर रोते है. आप भी कभी न कभी किसी शादी में रोये होंगे, लेकिन बहुत कम ही देखने को मिलता है जहाँ दुल्हन के रिश्तेदार नहीं रोयें हों. कुछ रिश्तेदार ये सोचकर नहीं रोते है की दुल्हन को हंसी-ख़ुशी विदा कर सकें. आज हम जिस दुल्हन की बात कर रहे है उसकी विदाई का यह विडियो देखकर आपकी हंसी छुट जाएगी.
इन कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई का विडिओ जमकर वायरल हो रहा है.इस विडिओ में एक दुल्हन विदाई के समय कार में बैठ जाती है. कार में बैठने के बाद जब दुल्हन ने देखा में मेरी विदाई में कोई भी रिश्तेदार नहीं रो रहा है तो ये दुल्हन को अच्छा नहीं लगता और वह गुस्से से अपने रिश्तेदारों से रोने के लिए पूछती है "तुम में से कोई भी क्यों नहीं रो रहा है? रोओ"
इसके जवाब में रिश्तेदार भी कुछ ऐसा बोल देते है जो की दुल्हन को पसंद नहीं आता है. हालांकि दुल्हन भी जवाब सुनकर मन ही मन में मुस्कुराने लगती है. दुल्हन के रिश्तेदार दुल्हन से कहते है की "हम क्यों रोये? रोने से हमारा मेकअप ख़राब हो जायेगा". यह बात सुनते है पास में खड़े सभी रिश्तेदार हंसाने लग जाते है.
दुल्हन का यह प्यारा से विडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो चूका है.जिस किसी ने भी यह विडियो देखा वह हंस हंस कर लोटपोट हो गया. इस विडियो पर लोगो ने भी जमकर कमेंट किये को हंसी के ठहाके लगायें.
आपको यह विडियो कैसा लगा अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर दें.
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: