दुकानदार राशिद ने कचौड़ी के 8 रूपए मांगे तो ग्राहक सोनू ने खोलता हुआ गरमा गरम तेल दुकानदार पर फेंक दिया, हालत बहुत नाजुक..
ग्राहक से दुकानदार ने कचौड़ी के 8 रूपए क्या मांग लिए, गुस्साए शख्स ने दुकानदार पर फेंक दिया खौलता तेल....
by NIDHI JANGIR
दोस्तों एक सनसनी घटना सामने आई है जहां एक कचौड़ी विक्रेता ने ग्राहक से अपनी कचौड़ी के 8 रूपए मांगे तो उसने गरमा-गरम खौलता हुआ तेल दुकानदार पर फेंक दिया। अब दुकानदार की हालत नाजुक है। बातों ही बातों में मामला इतना बढ़ गया था कि ग्राहक ने दुकानदार पर गरमा गरम तेल फेंक दिया।
दोस्तों आपने कई बार ऐसे किस्से सुने होंगे जहां कहासुनी में विवाद इतना बढ़ जाता है कि लोगों की जान भी चली जाती है ऐसी ही एक घटना गाजियाबाद के मसूरी से आई है जहां एक ग्राहक ने दुकानदार पर गर्म तेल फेंक दिया। घटना गाजियाबाद के डासना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
दुकानदार का नाम राशिद है और ग्राहक का नाम सोनू है। सोमवार की सुबह सोनू अपनी बेटी के साथ राशिद की दुकान पर कचौड़ी खाने गया था।
सोनू ने खोलता हुआ गरमा गरम तेल दुकानदार पर फेंका
दुकानदार ने जब सोनू से कचोरी के पैसे मांगे तो उसने पेटीएम के जरिए पैसे देने की बात कही जब सोनू ने अपने पेटीएम अकाउंट चेक किया तो उसमें एक भी रुपया नहीं था। राशिद ने फिर से रुपए मांगे तो, सोनू और राशिद के बीच झगड़ा शुरू हो गया, इसी बीच सोनू ने अपनी बेटी को दूर खड़ा कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सोनू ने दुकानदार राशिद पर खोलता हुआ गरमा गरम तेल फेंक दिया जिसके बाद राशिद बुरी तरह से घायल हो गया।
बड़े भाई आसिफ ने सोनू के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
पीड़ित राशिद को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया राशि के बड़े भाई आसिफ ने आरोपी सोनू के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद्र पंत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। राशिद के भाई आसिफ ने कहा कि मेरा भाई डासना किला के पुराना बाजार में कचौड़ी की दुकान लगाता है उसने सोनू से जब कचौड़ी के पैसे मांगे तो उसने गरमा गरम तेल की भरी कड़ाही राशिद पर फेंक दी।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: