दिल से भी अमीर हैं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एक रुपए में इडली खिलाने वाली ‘इडली अम्मा’ को गिफ्ट में दिया घर
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को मदर्स डे के दिन एक नया घर उपहार में दिया, लोगों ने कहा इंसानियत की मिसाल है
by NIDHI JANGIR
महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा को तो सब जानते हैं। काफी उदार व्यक्तित्व रखते हैं। यह लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं और इनकी यही मदद भरी वीडियोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। मदर्स डे के दिन इन्होंने इडली अम्मा को एक ऐसा तोहफा दिया कि लोग आनंद महिंद्रा की तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें की इन्होंने इडली अम्मा को उपहार में एक घर दिया है।
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की ओर लिखा-हमारी टीम ने एक अच्छा काम किया है कि दिए गए समय के अनुसार यह घर बनाया जिससे कि मैं इडली अम्मा को मदर्स डे पर गिफ्ट दे सका। अम्मा जो काम करती है मैं उनके काम को सलाम करता हूं मेरी ओर से मदर्स डे की ढेरों बधाइयां।
इडली अम्मा की उम्र 85 साल है यह तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली है इनका असली नाम है एम कमलाथल। यह अपने एरिया में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को एक रुपए में इडली देती है।
आनंद महिंद्रा मीनिंग इससे पहले 2019 में इटली अम्मा के सपोर्ट में आगे आए और उन्हें गैस स्टोव गिफ्ट में दे दिया। और अब आनंद महिंद्रा की टीम इडली अम्मा की मदद के लिए उनके घर पहुंची तो उन्होंने नए घर की इच्छा प्रकट की इसके बाद आनंद ने अम्मा की इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें नया घर बना दिया।
2022 में मदर्स डे के दिन आनंद ने इडली अम्मा को अपने वादे के अनुसार एक घर गिफ्ट में दिया। घर दिखने में बेहद शानदार है अब अम्मा को इडली बनाने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि किचन बहुत बड़ा है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: