
दिल्ली:- पेरेंट्स से मनमानी फीस वसूल ना पड़ गया भारी, स्कूल की मान्यता हुई रद्द
एक स्कूल को मनमानी फीस वसूल कर बच्चों के पेरेंट्स को परेशान करना बहुत महंगा पड़ गया। स्कूल की मान्यता रद्द..
by SNEHA SHARMA

Delhi (दिल्ली) के पीतमपुर में बने बाल भारती स्कूल (school) को अपनी मनमर्जी के तहत बच्चों के पेरेंट्स (माता-पिता) से फीस वसूलना बहुत महंगा पड़ गया। यह स्कूल पेरेंट्स से अपनी मनमर्जी के हिसाब से फीस बढ़ा रहा था और मनचाही फीस वसूल कर रहा था तो इस पर delhi (दिल्ली) की केजरीवाल सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया और इस स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है और इस स्कूल को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। यहां इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किसी दूसरे स्कूल की व्यवस्था की गई है और यहां पर कार्य कर रहे अध्यापकों को भी कहीं दूसरी स्कूलों में adjust (समायोजित) कर दिया गया है।

केजरीवाल सरकार ने शिक्षा जैसी चीज को इस तरह से गलत तरीके से इस्तेमाल करने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है और एक सराहनीय काम किया है। दिल्ली के शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस स्कूल को पहले भी इसके लिए चेतावनी (warning) दी गई थी, की मनमर्जी की फीस बढ़ाकर पेरेंट्स (माता-पिता) को परेशान न किया जाए। लेकिन यह अपने करतूतों से बाज नहीं आए और शिक्षा जैसी चीज को भी एक गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे और बच्चों के पेरेंट्स (माता-पिता) से गलत तरीके से ज्यादा फीस वसुल करके एक कला धंधा कर रहे थे।
निदेशालय ने कहा है। कि इससे पहले स्कूल में नोटिस भी दिया गया था और उन्हें कहा गया था। कि यह कार्य न करें नही तो एक बड़ा कदम पर उठाया जा सकता है। लेकिन वहां के managment (प्रबंध) ने इन नोटिस को बहुत ही हल्के में लिया और अपना काम जारी रखा निदेशालय का कहना है। कि यह आदेश 2022 -23 के सत्र से लागू हो जाएगा और उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के इस फैसले के बाद जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं।
उन्हें उनकी उनके पेरेंट्स की सहमति से delhi (दिल्ली) की सरकार की ओर से चलाए जा रहे child education sociaty मे या delhi (दिल्ली) के सरकारी स्कूलों में भेज दिया जाएगा और जिन पेरेंट्स (माता-पिता) ने पहले से भुगतान कर रखा है। उस पर भी कोई फैसला लिया जाएगा यहां पर काम करने वाले सभी लोगों को child education sociaty या delhi (दिल्ली) सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्कूलों में adjust (समायोजित) कर दिया जाएगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: