स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस का लद्दाख ट्रांसफर, अफसर पत्नी भेजी गईं अरुणाचल: यूजर ने कहा - कुत्ता कहाँ जाएगा
दिल्ली के एक स्टेडियम में IAS कपल अपने डॉग के साथ टहलते दिखे, इस वजह से दोनों का गृह मंत्रालय ने दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों, एक आईएएस कपल का ट्रांसफर एक साथ कर दिया गया। इसका कारण यह माना जा रहा है कि यह कपल त्याग राज स्टेडियम में दोनों शाम के समय अपने लोग को वहां वाक कराते दिखे।
दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में अपने डॉग के साथ वह करने निकले आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार का ट्रांसफर अध्यक्ष व उनकी वाइफ आईएएस रिंकू दुर्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एजीएमयूटी केडर के दोनों ऑफिसर के ट्रांसफर को लेकर पूछा कि अब उस दो का क्या होगा जो उस स्टेडियम में घूमने गया था।
दोनों ऑफिसर का ट्रांसफर इसी खबर के कारण हुआ कि वह त्याग राज स्टेडियम में शाम के समय अपने कुत्ते के साथ वॉक पर चले गए और प्लेयर्स और कोच को स्टेडियम छोड़कर जाना पड़ा। आपको बता दें कि खिरवार इससे पहले दिल्ली के प्रधान सचिव रह चुके हैं ।
दोनों के ट्रांसफर के बाद यूजेस गृह मंत्रालय की इस फैसले से खुश है और उनके आदेश की सराहना कर रहे हैं।
एक यूजर ने मीम बनाते हुए लिखा-हस्बैंड और वाइफ कहीं भी रहे लेकिन डॉग तो दिल्ली में ही रहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसा हो सकता है डॉग एक दिन वाइफ के पास रहे और दूसरे दिन हस्बैंड के पास।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: