छोटे से गांव से आई इस लड़की ने बीएससी कोर्स के दौरान ही एप बनाने शुरू कर दिए, प्रत्येक वर्ष कमाती है 22 लाख रुपए...
एक छोटे से गांव की लड़की ने अपने हाथों से लिखी अपनी किस्मत, मात्र 26 वर्ष की आयु में कमा रहीं 22 लाख रूपये सलाना
by NIDHI JANGIR
दोस्तों एक समय ऐसा भी था, जब महिलाओं को घर की चारदीवारी के भीतर ही रखा जाता था आज के आधुनिक युग में लड़कियां लड़कों से बराबर कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। लड़कियों ने हर क्षेत्र में खुद को साबित करके दिखाया है, इन्होंने अपने परिश्रम और मेहनत के बलबूते पर ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल किया है। आपने भी ऐसी कई लड़कियों और महिलाओं की सफलता की कहानी सुनी होगी, इसी विषय पर आज हम भी आपको एक कहानी सुनाने वाले हैं, ज्योति सिरसा उनकी उम्र 26 वर्ष है, वह विदेश में रहकर लगभग प्रत्येक वर्ष 22 लाख रुपए कमा रही है।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के परसराम गांव की रहने वाली है, दसवीं क्लास तक की पढ़ाई गांव में ही की। पिता का नाम शिवदान सिलसला है जो रियल स्टेट का काम करते हैं, मां का नाम मंजू देवी है वह एक हाउसवाइफ है। इसकेबाद इन्होंने इंटरमीडिएट नवलगढ़ से किया और नवलगढ़ के पोदार कॉलेज में बीएससी का कोर्स किया, बीएससी कोर्स के दौरान ही छोटे-छोटे नए app बनाने लगी, धीरे-धीरे ज्योति का रुझान मोबाइल बनाने की ओर बढता चला गया। ज्योति ने बीएससी डिग्री हासिल करने के बाद जयपुर के आईआईआईएम कॉलेज से MCA में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, इस कार्य में उनके परिवार वालों ने इनका पूरा-पूरा सहयोग किया, एमसीए की पढ़ाई के दौरान भी इन्हें ऐप बनाने जारी रखें।
एनसीटी चौथे सेमेस्टर के बीच में ही इन्होंने बीआर सॉफ्टेक कंपनी में 8000 महीने की सैलरी पर जॉब करना शुरू किया शुरू में जॉब के बाद ज्योति को 6 महीने बाद जयपुर में कंटेंट इंफोसॉल्यूशन(info Solution) में अच्छी जॉब मिल गई, इनकी यहां महीने की सैलरी 40 हजार थी। कंपनी के बाद ज्योति ने एक अमेरिकन कंपनी में मोबाइल ऐप बनाने का काम आरंभ किया
इन दिनों ज्योति दुबई के एक इंटरनेशनल में एक टीम को लीड करती नजर आई, टीम के ए के इंटरनेशनल हेल्थ इंटरफेम प्रोजेक्ट(AK International Health Interfam Project) पर काम कर रही है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऐसा मोबाइल ऐप इन्वेंट किया जा रहा है इससे की चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत मदद मिलेगी। पेशेंट घर पर बैठे-बैठे मेडिकल के क्षेत्र में सलाह ले सकेंगे। ज्योति की प्रत्येक वर्ष सैलरी लगभग 22 लाख रुपए है। ज्योति निरंतर अपनी मेहनत के बलबूते पर सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है, यह आज की यूथ के लिए प्रेरणा बन चुकी है, इन्होंने बहुत कम मेरे में अपनी सफलता का परचम लहराया है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: