छोटे को लगी धुप तो बड़े भाई ने दी अपने आंचल की छाव, लोगों ने कहा - ऐसे भाई सौभाग्य से मिलते है
तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि कैसे एक बड़े भाई ने एक पिता के रूप में छोटे भाई को अपने आंचल में समेट लिया। यह तस्वीर सबके लिए एक संदेश है।
by SNEHA SHARMA
जब छोटा भाई चिलचिलाती हुई धूप में झुलसने लगा तो बड़े भाई ने अपने शर्ट को निकालकर छोटे भाई को धूप से बचा लिया। यह तस्वीर जिस किसी ने भी देखी, वह भावुक हुए बिना नहीं रह सका। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक बड़ा ही अच्छा संदेश छुपा हुआ है। यह तस्वीर हमें सिखाती है की आपके जीवन में बड़ों का साथ होना कितना आवश्यक होता है। यह तस्वीर हमें बड़ों की अहमियत को समझा रही है।
एक संपूर्ण परिवार का होना व्यक्ति के जीवन में बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। एक परिवार का मतलब होता है प्यार, स्नेह और लगाव। जब परिवार के सदस्य एक दूसरे का ख्याल रखते हैं तो वह जीवन को सरल बना देता है। परिवार में मुख्य भूमिका एक पिता निभाता है। अगर पिता नहीं हो तो उसके बाद बड़े भाई को पिता तुल्य समझा जाता है और एक बड़ा भाई पिता बन कर अपने छोटे भाई बहनों का बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ ख्याल रखता है। आज जिस तस्वीर की हम बात करेंगे वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के अनुसार दो भाई सड़क पर कुछ सामान लेकर जा रहे होते हैं। जब छोटे भाई को धूप लगती है, तब बड़ा भाई अपनी शर्ट निकाल कर उसे दे देता है और खुद चिलचिलाती धूप में नंगे बदन घूम रहा होता है। इस तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
लोग इस तस्वीर को एक संदेश के रूप में ले रहे हैं। इस तस्वीर पर एक आम आदमी से लेकर एक आईएएस अधिकारी तक सबने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस तस्वीर को एक आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अवनीश शरण ने लिखा है- "बड़ा भाई"। इस तस्वीर तथा इस एक शब्द में ही पूरा संदेश उन्होंने लोगों को दिया है। इसके बाद इस तस्वीर को 23 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
तस्वीर पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है की- "ऐसा भाई सौभाग्य से मिलता है" वहीं दुसरे यूजर ने लिखा है- "भाई नहीं तो कुछ नहीं"।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: