छात्रा को ऐसा टैटू बनवाना पड़ गया भारी, मकानमालिक ने देखते ही घर से कर दिया बाहर!
आजकल टैटू बनवाना एक फैशन बन गया है परंतु यही टैटू एक छात्रा को बनाना पड़ गया भारी, जब मकानमालिक को पता चला तो दिखा दिया घर से बाहर का रास्ता...
by SNEHA SHARMA
फैशन को देखते हुए आजकल लोगों में टैटू बनवाना एक ट्रेंड सा बन गया है। परंतु क्या किसी ने सोचा कि ऐसा ही एक टैटू किसी लड़की को बनवाना भारी पड़ गया। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण। कनाडा के टोरंटो में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक विद्यार्थी को टैटू बनवाना काफी भारी पड़ गया। टैटू को देखकर मकान मालिक लड़की से काफी अधिक गुस्सा हुआ। जिस वजह से उसने लड़की को अपने घर से ही निकाल दिया। यह सब उस वक्त हुआ जब लड़की उस मकान मालिक के सारे पैसे भी दे चुकी थी और वहां अच्छे से रहने लगी थी। परंतु ऐसा क्या हुआ कि टैटू देखकर अचानक मकान मालिक को ऐसा निर्णय लेना पड़ा? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
दरअसल कनाडा के टोरंटो की घटना जिसमें लड़की मेडिकल स्टूडेंट है। लड़की ने ओंटारियो की एक यूनिवर्सिटी में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए दाखिला लिया था। जानकारी के मुताबिक लड़की यूनिवर्सिटी के पास में ही रहना चाहती थी। जिस वजह से उसने ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से रहने के लिए एक मकान देखा था और उसे फाइनल करने के लिए वहां गई थी।
मकान मालिक से मिलकर उसे फाइनल कर लिया जितने पैसे मकान मालिक ने मांगे थे उसे पूरे दे दिए गए। इतना ही सब कुछ नहीं यहां तक कि मकान मालिक के द्वारा रेंट एग्रीमेंट भी बनवा लिया गया था। लड़की वहां रहने के लिए अपना सामान लेकर गई थी। ताकि जल्द से वह अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर सके। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे मकान मालिक ने मेडिकल की छात्रा को वहां रहने के लिए साफ इनकार कर दिया। यह बात सुनकर लड़की सन्न रह गई। उसने यह नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। और जब मकान मालिक से इसके पीछे का कारण पूछा तो उस मकान मालिक ने उसे वजह नहीं बताई। जिससे लड़की परेशान होकर घर वापस चली गई। और इसकी शिकायत की।
जब मकान मालिक से पूछताछ की गई तो मकान मालिक ने कहा की लड़की ने अपने शरीर अजीबो गरीब किस्म के तमाम टैटू बनवा रखे थे। जिन्हें देखकर उसे डर लगता है। इसलिए लड़की को अपना घर किराए पर नहीं देना चाहते।
दोस्तों आपको बता दें लड़की के हाथ टैटू से भरे हुए थे। जिन्हें देखकर मकान मालिक को डर लगा और लड़की के साथ ऐसा वाक्या हुआ।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: