सीबीएसई बोर्ड में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा, तान्या सिंह ने ट्वेल्थ में 500 में से 500 का स्कोर किया और बनी टॉपर

अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए तान्या ने कहा कि मैं डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनना चाहती! जानिए इसके पीछे का कारण...

by SUMAN CHOUDHARY

सीबीएसई बोर्ड में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा, तान्या सिंह ने ट्वेल्थ में 500 में से 500 का स्कोर किया और बनी टॉपर

दोस्तों हाल ही में सीबीएसई 10th बोर्ड का एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेअर हुवा है। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने अभीतक अपना परिणाम नहीं देखा है वो इन (results.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, या cbse.digitallocker.gov.in) वेब साइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इससे पहले 12th क्लास के एग्जाम रिजल्ट अनाउंस किए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट स्कूल कोड, रोल नंबर और एडमिट कार्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं।

इस साल सीबीएसई ने 2 टर्म में यह एग्जाम आयोजित की। पहले टर्म पेपर में एक को 30% और दूसरे टर्म  में दो को 70 % वेटेज मिला। प्रैक्टिकल में स्टूडेंट्स दोनों टर्म में इक्वल वेटेज मिला। ट्वेल्थ रिजल्ट में कुल पास परसेंटेज 92.71% रहा था जबकि टेंथ का रिजल्ट 94.40% रहा है। सीबीएसई बोर्ड में 12th एग्जाम में 500 अंकों की एग्जाम हुई जिसमें तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए। तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है।

रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद डीपीएस में खुशी का माहौल है। तान्या सिंह ने कहा मैं बुलंदशहर डीपीसी की स्टूडेंट हूं, मुझे 500 में से 500 नंबर मिले हैं यह मेरे लिए बहुत प्राउड की बात है मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं। सीबीएसई 12th टाइम दो एग्जाम 2022 में टॉप करने वाली 2 स्टूडेंट्स है एक तान्या सिंह और दूसरी युवाक्षी। दोनों टॉपर्स नहीं कहा कि-यह जरूरी नहीं कि 24 घंटे पढ़ाई करने के बाद भी अच्छा स्कोर किया जा सकता है, हमारी सफलता का राज है हमने पढ़ाई में हमेशा कंटीन्यूटी बनाए रखी।

अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए तान्या ने कहा कि मैं डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बनना चाहती और ना ही पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखती हूं बल्कि मैं एक सिविल सर्वेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: