सीए बनी झुंझुनू जिले की बेटी पूरे भारत में प्रथम स्थान पर रही
झुंझुनू जिले की बेटी सीए परीक्षा में अवल ही नहीं आई बल्कि भारत में नंबर वन स्थान पर रही और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
by SNEHA SHARMA
आपको बता दें कि जब सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम जारी हुआ, तब से बेरीवाला परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं है क्योंकि इस परिवार की बेटी राधिका बेरीवाला सीए परीक्षा में राजस्थान में ही नहीं बल्कि भारत देश में अव्वल स्थान पर रही है।
हम आपको बताना चाहते हैं कि राधिका और उसका परिवार सूरत में रहते हैं, जिस दिन रिजल्ट आने वाला था वह झुंझुनू में अपने परिवार सहित एक शादी में शामिल होने आए हुए थे जब सीए रिजल्ट डिक्लेअर हुआ तो उन्हें पता चला कि वे ऑल इंडिया में टॉप पर रही है तब उन्होंने अपनी खुशी पूरे परिवार के साथ केक काटकर जाहिर की। राधिका की इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा हाथ है, क्योंकि वह रात भर जाग जाग कर अपनी बेटी की पढ़ाई का ध्यान रखते थे जिसका फल उन्हें आज मिल गया।
इस पर राधिका ने कहा - "मैंने इस परीक्षा में अपना 100% देने की कोशिश की है। इसी कारण सीपीटी में मैंने 200 में से 195 अंक हासिल किए हैं।" आगे उन्होंने कहा कि -"मैं अच्छे कॉलेज से एमबीए करना चाहती हूं।" राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता (आशा बेरीवाला और चौथमल बेरीवाला) को तो दिया साथ ही में अपने कोचिंग टीचर डॉक्टर रवि छावछरिया तथा सीए सुरेश को भी दिया। राधिका ने बताया कि सीए का सिलेबस कठिन नहीं है, लेकिन थोड़ा बड़ा जरूर है, लेकिन रिवीजन ही वह हथियार है जिससे सफलता प्राप्त की जा सकती है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: