बुजुर्ग को बहु बेटे ने किया घर से बेदखल, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पहुंचे अफसरों ने दिलाया वापस...
पत्नी के चले जाने के बाद बेटे और बहू को अलग से रहने के लिए घर दिलाने के बाद भी बेटे और बहू ने बुजुर्ग के साथ किया ऐसा घिनौना...
by SNEHA SHARMA
कानपुर: मामला जाजमऊ के जेके कॉलोनी का है। इस कॉलोनी में रहने वाले गुलाब चंद्र रिटायर एयरफोर्स कर्मी जिन्होंने अपने बेटे और बहू के लिए कुछ माह पहले कैलाश नगर में एक मकान लिया था। परंतु उस मकान को बेटे और बहू ने किराए पर दे दिया। और दोनों वापस अपने पिता के पास जेके कॉलोनी वाले मकान पर आ गए। और इसी बीच कुछ माह पहले बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी का निधन कुछ समय पहले हो गया। और वे बेटे और बहू के ही सारे थे। परंतु बुजुर्ग को रखने से बेटे और बहू तो यूं मुकर गए।
आपको बता दें अपने अच्छे कार्य के लिए जाने-जाने वाले कानपुर कमिश्नर असीम अरुण बुजुर्ग को घर पर कब्जा दिलाने स्वयं वहां पहुंचे। कानपुर एसीपी ने बुजुर्ग के बेटे और बहू को ऐसा करने के लिए डांटा भी और आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। अपने ही बेटे और बहू से सताए बुजुर्ग को कमिश्नर की पहल से घर पर वापस कब्जा प्राप्त हुआ।
एसडीएम सदर से इसकी शिकायत से जांच के बाद मामले में उनके पक्ष में फैसला आया। इसके पश्चात भी बेटे और बहू ने घर खाली नहीं किया। जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर को की। बुजुर्ग पिता की शिकायत पर कानपुर कमिश्नर ने तत्काल एसीपी टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी कैंट मृगांग शेखर पाठक मंगलवार को बुजुर्ग को कब्जा दिलाने स्वयं वहां पहुंचे। और बेटे और बहू को घर से बाहर निकाल कर पीड़ित बुजुर्ग को घर पर कब्जा दिलाया। साथ ही एसीपी ने बेटे और बहू को बुजुर्ग के साथ दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: