बड़े-बड़े बिलीनियर्स और बिजनेसमैन खुद के प्राइवेट जेट में सफर के दौरान क्या क्या करते हैं, इसका खुलासा किया एक एयर होस्टेस ने...

अरबपतियों के सफर के राज- प्राइवेट जेट में यात्रा के समय क्या करते हैं अमीर लोग? फ्लाइट अटेंडेंट ने बताए चौंकाने वाले सीक्रेट

by SUMAN CHOUDHARY

बड़े-बड़े बिलीनियर्स और बिजनेसमैन खुद के प्राइवेट जेट में सफर के दौरान क्या क्या करते हैं, इसका खुलासा किया एक एयर होस्टेस ने...

दोस्तों बड़े-बड़े बिलीनियर्स और बिजनेसमैन ट्रैवल अपने खुद के प्राइवेट एयरक्राफ्ट द्वारा करते हैं। इन लोगों के पास अपने खुद के प्राइवेट जेट और प्लेन होते हैं। अरबपतियों के पास इनके प्राइवेट जेट में सारे ऐसो आराम की चीजें होती है, यह प्राइवेट जेट आम लोगों के लिए नहीं है तो इसमें जो चीजें होंगी वह भी आम नहीं खास ही होगी। हाल ही में एक एयर होस्टेस ने प्राइवेट प्लेन और उसमें सफर करने वाले लोगों के बारे में हैरान करने वाली चीजें बताई।

image source- google search 

एयर होस्टेस ने अरबपतियों के सफर के राज खोलें
एयर होस्टेस ने राज का खुलासा करते हुए कहा कि प्राइवेट जेट के अंदर सफर करने वाले लोग के कारण फ्लाइट अटेंडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खबरों की मानें तो फ्लाइट अटेंडेंट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह प्राइवेट जेट और लग्जरी प्लेन में एक एयर होस्टेस के तौर पर काम करती है। एयर होस्टेस ने कुछ ऐसी बातें बताई जो बहुत कम लोगों को पता होती है।

image source- google search 

अंतिम संस्कार में जाने से पहले नशे में हो गए धूत
एयर होस्टेस ने कहा कि एक बार प्राइवेट जेट से किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे, सफर के दौरान उन्होंने वाइन सर्व करने को कहा, जो काफी चौकाने वाली बात थी। किसी के अंतिम संस्कार वे सभी नशे में डूबे हुए थे। एयर होस्टेस ने कहा कि प्राइवेट प्लेन का के माल सबसे ज्यादा पार्टियों में जाने के लिए होता है। कुछ कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए प्राइवेट जेट का प्रयोग करते हैं। कई बार सफर के दौरान परेशान करने वाले  लोगों से भी सामना हो जाता है।

image source- google search 

प्लेन में सारी ऐसो आराम की चीजें, दिखता है महल जैसा
एयर होस्टेस ने कहा मुझे एक प्लेन में सबसे बड़ी टीप 1.2 लाख रुपए मिली थी। इस टीप के पैसों से मैं 5 दिन के ट्यूर पर घूमने निकल गई थी। एयर होस्टेस ने कहा कि अधिकांश यात्री सफर के दौरान बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। दुनिया के बड़े बड़े बिजनेसमैन के बाद खुद के प्राइवेट जेट और प्लेन होते हैं और यह प्लेन अंदर से महल जैसे होते हैं इनमें ऐशो आराम की सभी चीजें उपलब्ध होती है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: