बच्ची ने "ए वतन तेरे लिए" देश भक्ति गाना गाकर हर एक भारतवासी को भावुक कर दिया, वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका...
एक छोटी बच्ची ने गाया “ऐ वतन तेरे लिए” देशभक्ति गीत, जीता करोडो लोगो का दिल, क्यूट सी यह बच्ची पूरे भारत वासियों का दिल जीत रही है
by NIDHI JANGIR
एक छोटी बच्ची जिसने ए वतन तेरे लिए देश भक्ति गाना गाया। क्यूट सी यह बच्ची पूरे भारत वासियों का दिल जीत रही है, सुपरस्टार सिंगर पार्ट 2 की कंटेस्टेंट समृद्धि सेन अब तक बहुत से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है। इसने शो के तीनों जजस जावेद अख्तर, हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक सभी को अपना दीवाना बना दिया
बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है यह वीडियो स्तर के पुलिस लाइन का है जहां से समृद्धि सेन ने सारे लोगों के सामने अपना परफॉर्मेंस दिया।
कर्मा फिल्म का फेमस गाना
बच्ची में कर्मा फिल्म का यह फेमस गाना दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए देश भक्ति गाना गाकर लोगों के दिल में देश भक्ति का भाव भर दिया, यह गाना सुनकर कई लोग तो रो ही पड़े, जिस व्यक्ति ने यह वीडियो देखा वह बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
बच्ची का गाया हुआ गाना वायरल हो रहा है
यह वीडियो Kishtwer Crown नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें कि इस यूट्यूब चैनल पर नेशन तथा इंटरनेशनल न्यूज़ ही अपलोड होती है। इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 31 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटी बच्ची ने सुर कमजोर होने के बाद भी बहुत शानदार गाना गया और एकदम कॉन्फिडेंट होकर अपनी परफॉर्मेंस दी।
इस वीडियो पर लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बच्ची का आत्मविश्वास बहुत अच्छा है। बहुत से लोगों ने कमेंट कर बच्ची की तारीफ की है और हार्ट वाले इमोजीस लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: