अशोक गहलोत ने जयपुर में दो नई चौपाटीयो का इनॉग्रेशन किया है, यहां मिलेंगे तरह-तरह के व्यंजन, साथ में लाइव बैंड भी

पुरे देश का लजीज व्यंजन अब जयपुर में एक छत के नीचे , अनेक तरह की सुविधाएं और लाइव बैंड के एन्जॉय करे फ़ूड लवर्स

by NEHA RAJPUT

अशोक गहलोत ने जयपुर में दो नई चौपाटीयो का इनॉग्रेशन किया है, यहां मिलेंगे तरह-तरह के व्यंजन, साथ में लाइव बैंड भी

दोस्तों जयपुर में मंडे से दो नहीं डेस्टिनेशन चालू हो गई है सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार की शाम जयपुर चौपाटी प्रताप नगर और प्रताप एवेन्यू के साथ जयपुर चौपाटी मानसरोवर का उद्घाटन किया। यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने दोनों प्रोग्राम की अध्यक्षता की। सीएम  सभी पकवानों की दुकान पर गए तो सभी उनकी खातिरदारी में लग गए।

image source- google search

सभी ने अपने खास व्यंजन मुख्यमंत्री को जगाने के लिए थाली में परोसे जैसे-स्वीट्स,गजक, आईस्क्रीम, ज्यूसेज, शेक्स, छाछ-लस्सी फास्ट फूड, इटेलियन फूड, काॅन्टीनेंटल फूड, साउथ इंडियन फूड, राजस्थानी और गुजराती फूड आदि। मानसरोवर में दो हजार 436 वर्गमीटर लैंड पर डवलप चौपाटी में 22 दुकाने हैं जिनकी लागत तकरीबन 7 करोड़ 80 लाख रुपए आई है।

image source- google search

अनेक तरह की सुविधाएं- साउंड सिस्टम,सेल्फी पॉइंट,फाउंटेन,लाइट्स फिटिंग,ऑटोमेटिक मिन्ट स्प्रे सैनेटाइजर,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, चौपाटियों पर बैठने की अच्छी व्यवस्था, आरओ वॉटर,आधुनिक टॉयलेट फैसिलिटी,स्क्रीन, सीसीटीवी,कैमरे,एलईडी,फायर फाइटिंग सिस्टम,पावर बैकअप,पार्किंग आदि कई फैसिलिटी अवेलेबल है।

image source- google search

हर दिन यह चौपाटी है सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुली रहेगी। इन दोनों चौपाटी ओपन दिवाली को देखते हुए लाइव बैंड की व्यवस्था भी उपलब्ध है,यह बैंड नवंबर के पूरे महीने जारी रहेंगे। इन दोनों पार्टियों के अलावा जयपुर की पहली चौपाटी बीजेपी सरकार के समय रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के सामने आरंभ की गई थी यहां का डेस्टिनेशन प्वाइंट बहुत अच्छा है। इस चौपाटी के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए सरकार ने यह दोनों चौपाटीया शुरू की है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: