अपने सिर पर भारी गठरी उठाकर, हाथ छोड़ कर साइकिल चलाते हुए एक आदमी को देखकर, आनंद महिंद्रा ने की सराहना
लड़के का गजब का टैलेंट देख आनंद महिंद्रा भी हो गए मोहित, कहां देश में टैलेंट की कमी नहीं है परंतु वह किसी न किसी कारण सामने नहीं आ पाते।
by NEHA RAJPUT
प्रफुल्ल एमबीए चाय वाले भाई ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। यही वीडियो महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के ऑनर आनंद महिंद्रा ने भी शेयर की है। आनंद महिंद्रा ने जब अपने सोशल अकाउंट पर यह वीडियो डाला तो इसके बाद बहुत से लोगों के रिप्लाई आना शुरू हो गए।
व्यक्ति के टैलेंट को पहचानने में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा बड़े पारखी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के अंदर महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक व्यक्ति सिर पर भारी गठरी उठाए हुए हाथ छोड़कर केवल पैरों के सहारे ही साइकिल चलाता है। यह वीडियो ट्विटर पर प्रफुल्ल एमबीए चाय वाले एक व्यक्ति ने भी शेयर की है।
चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर के नीचे कैप्शन में लिखा कि व्यक्ति का बैलेंस गजब और अविश्वसनीय है। मैं दुखी इस बात से हूं कि हमारे देश में अनेक ऐसे टैलेंटेड कई जिम्नास्ट और होनहार खिलाड़ी है लेकिन वह किसी न किसी कारण नजरों में नहीं आ पाते या उन्हें सही ट्रेनिंग नहीं मिल पाती और उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है।
आनंद महिंद्रा ने जब वीडियो शेयर किया इसके बाद उन्हें अनेक लोगों के रिप्लाई आना शुरू हो गए जिसमें यूजर्स उन्हें अच्छे-अच्छे नए आइडियाज दे रहे थे। एक यूजर ने लिखा कि इन छिपे हुए व्यक्तियों को ढूंढने के लिए हमें गांवों को एक्सप्लोर करना होगा। इस कमेंट पर आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यह कैसे किया जाए। इस पर कुछ आईडिया बताइए
युजर से मिले ये आइडियाज
इसके बाद एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि ऐसा प्लेटफार्म क्रिएट किया जाए, जहां यूजर्स अपने टैलेंट के वीडियोस अपलोड कर सकें।। यह कॉन्वेंट कैटिगराइज होना चाहिए, जैसे कि एक्टिंग, फुटबॉल, सिंगिंग, डांसिंग, क्रिकेट आदि। और एक ज्यूरी भी होनी चाहिए जो हफ्ते में टॉप थ्री वीडियोस को सिलेक्ट करें। और उन व्यक्तियों को आगे आने का मौका दे। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा को यह आइडिया बहुत ही अच्छा लगा।
कुछ दिलचस्प वीडियो भी किए गए शेयर
आनंद महिन्द्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो के रिप्लाई में कुछ ट्विटर यूजर्स ने कुछ और दिलचस्प वीडियो भी शेयर किए।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: