अंकिता मामले का रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने किया खुलासा, अंकित रिजॉर्ट में लड़कियां..! एक बार पुलकित ने मुझे कमरे में

उत्तराखंड के रिजॉर्ट का हुवा खुलासा अंकिता से पहले काम कर चुकी एक लड़की ने किया, उस लड़की के कहने के अनुसार पता चला है कि उसने एक महीने.....

by MUSTKIM CHOPDAR

अंकिता मामले का रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने किया खुलासा, अंकित रिजॉर्ट में लड़कियां..! एक बार पुलकित ने मुझे कमरे में

लड़की ने कहा रिसोर्ट में लड़कियां लाने का काम किया करता था अंकित और पुलकित ने एक बार मझे अपने कमरे में बुलाने का भी प्रयास किया, हिमाचल के ऋषिकेश में अंकिता मामले में रोजाना नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, अंकिता मामले में 3 दोषियों को भेजा जा चुका और नेता के आरोपि बेटे पुलकित आर्य की करतूतों का काला चिट्ठा खोल कर सामने रख दिया है, अंकिता मामले में मेरठ की रहने वाली एक लड़की जो रिसोर्ट में पहले काम कर चुकी थी, उसने रिसोर्ट में होने वाले कारनामों का पर्दा फास किया है, 

image source-google search

लड़की ने कहा रिसॉर्ट में अंकित लड़कियां लाता था और उनका कोई भी रिकॉर्ड सेव नहीं किया जाता था, लड़की ने बताया पुलकित रिसोर्ट में आने वाले कस्टमर की शराब तक चोरी कर लेता था, पुलकित रिसोर्ट में फुल नशे की हालत में गाली गलौज करता था और रिसोर्ट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों पर गंदी नियत रखता था जिससे परेशान होकर किसी ने नौकरी छोड़नी चाही तो उन लोगों ने उनकी सैलरी रोक ली,

रिजॉर्ट में काम कर चुकी लड़की ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले ही उनके दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के कारण उसने नौकरी छोड़ी, लड़की ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "रिसोर्ट में महिला employees के साथ बिल्कुल भी अच्छा बर्ताव नहीं होता था और बाहर से आने वाली लड़कियों को रिसोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था, लड़कियों को रिसोर्ट में लाने की जिम्मेदारी अंकित की थी,

image source-google search

लड़की के बताए अनुसार वहां, लड़कीयां और लड़के एक साथ रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में नहाते थे,एक दिन रात के डिनर के समय रिसोर्ट के मालिक ने अपने कमरे में बुलाने का प्रयास किया, रिसोर्ट में महिला कर्मचारियों के साथ बहुत बुरा बर्ताव होता था, लड़की ने कहा वह वर्क फ्रंट ऑफिस की जॉब के लिए उस रिसॉर्ट में गई थी,"

इन सब बातों का खुलासा अंकिता और उसके दोस्त की व्हाट्सएप चैट के अनुसार पता चला है, कि रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य अंकिता पर पहले से ही अपनी गंदी नजर बनाये हुए था, जिस कारण उसने अंकिता को अपने नजदीक वाले कमरे के पास अंकिता का रूम शिफ्ट किया,

WhatsApp चैट के मुताबिक पता चला है कि, अंकिता को पुलकित आर्य ने खुद के रूम के पास वाले रूम में रहने को कहा था." और अंकिता से उस दिन ज्यादा कस्टमर आने की बात बताई गई थी.

WhatsApp चैट में अंकिता ने अपने दोस्त को मैसेज में लिखा था, की "मेरा रूम सर के रूम के पास में शिफ्ट हो गया है." जिसके बारे में दोस्त ने पूछा, क्यों और कहां? जवाब में अंकिता ने लिखा, "थोड़े दिनों के लिए रिसोर्ट के मालिक सर (पुलकित आर्य) के रूम में क्योंकि अब ज्यादा  कस्टमर आने हैं. " इस पर अंकिता के दोस्त ने पूछा, "क्या यह सेफ होगा? इस पर अंकिता ने जवाब में लिखा, " अभी तक तो सब अच्छा रहा."

image source-google search

हिमाचल के पौड़ी गढ़वाल के Yamkeshwar Assembly वाले इलाके के एक Resort में अंकिता नाम की एक रिसेप्शनिस्ट थी, जो कि बीते 18-19 September से Resort से गायब चल रही थी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमो के दवारा शक्ति नहर में Searching Campaign चला रही थी.जिसके चलते पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से बरामद हुवा. अंकिता की ह'त्या का आरोप रिसोर्ट के मालिक मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर लगा है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: