ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जिसमें नीचे चलेगी ट्रेन और इसी के ऊपर होगा पांच सितारा होटल

देश का पहला सबसे खूबसूरत 5 स्टार होटल वाला रेलवे स्टेशन...

by NIDHI JANGIR

ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा जिसमें नीचे चलेगी ट्रेन और इसी के ऊपर होगा पांच सितारा होटल

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी अनोखी चीज से रूबरू करवाएंगे जो आपको हैरान कर देगी क्या आपने कभी ट्रेन के ऊपर बैठकर खाना खाया है? जी हां अब कुछ ऐसा ही होने वाला है । अपने देश के प्यारे प्रधानमंत्री नए-नए और अनोखे किस्म के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में आगे रहते हैं चाहे वह रो रो फेरी सर्विस, देश का सबसे बड़ा बांध, हाइड्रोजन प्रोजेक्ट, सबसे पहली सी प्लेन, स्टैचू ऑफ यूनिटी, पहला ग्रीन फील्ड रेलवे स्टेशन, शेरों के लिए सबसे पहले मॉडर्न हाउस आदि अन्य अनोखी चीजें। यह अनोखी अजूबे लगभग सारे के सारे गुजरात में ही है। अब गुजरात में ही एक और अनोखा इंफ्रास्ट्रक्चर बनने वाला है। 

Image source - Google search

आपको बता दें कि गुजरात की कैपिटल गांधीनगर में एक अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन बनने वाला है। दोस्तों, अब आप चलती ट्रेन के ऊपर भी खाना खा सकते हैं, जी हां अब ऐसा ही कुछ होगा। यह रेलवे स्टेशन ऐसा बना होगा जिसके नीचे ट्रेन चलेगी और ऊपर होगा पांच सितारा होटल। यह रेलवे स्टेशन अपने आप में ही अलग पहचान रखेगा।

देश में पहला है यह रेलवे स्टेशन

Image source - Google search engine

इस रेलवे स्टेशन का इनॉग्रेशन खुद प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी लागत कम से कम 790 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस रेलवे स्टेशन के ऊपर जो फाइव स्टार होटल बनेगा वह तकरीबन 7400 वर्ग मीटर में फैला होगा इसमें बड़े-बड़े 318 रूम होंगे।

इस होटल को बनाने में 790 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। रेलवे मिनिस्ट्री के अनुसार, होटल में जाने के लिए स्टेशन के अंदर से ही एक बनाया गेट जाएगा। पैसेंजर ट्रेन से उतर कर पास ही बने लिफ्ट या एक्सीलरेटर की हेल्प से होटल में जा सकेंगे। अब पैसेंजर्स को अपनी थकान दूर करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

स्टेशन से गुजरात को एक अलग ही पहचान मिलेगी। खबरों की माने तो गवर्नमेंट गुजरात और एमपी के रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाने में लगी हुई है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: