अग्निपथ स्कीम के विरोध में झुंझुनू के हजारों युवाओं का दिखा आक्रोश, कहा- इससे हमारा फ्यूचर बर्बाद हो रहा...
झुंझुनूं में मचा बवाल ~ अग्निपथ योजना के विरोध में झुंझुनूं के सैंकड़ो युवाओं ने किया जमकर प्रदर्शन....
by SUMAN CHOUDHARY
रक्षा मंत्रालय के और से अग्निपथ स्कीम की घोषणा के बाद बिहार, उतरप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बिहार के गोपालगंज और छपरा में तो यूपी के छात्रों ने ट्रेन में आग के हवाले कर दिया।लेकिन अब राजस्थान के झुंझुन से छात्रों के उग्र प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है । झुंझुनूं के हजारों युवाओं और छात्रों में अग्निपथ स्कीम को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखा गया है। हजारों छात्रों का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा और वहां इस योजना का लगातार जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन उस समय ज्यादा हिंसक हो गया जब छात्रों ने कलेक्ट्रेट में अंदर जाने की कोशिश की और पुलिस ने सबको रोक दिया ।पुलिस ने अपनी पावर के दम पर छात्रों को वहां हटा दिया।
योजना के अंतर्गत युवाओं को केवल 4 साल तक अग्निवीर बनकर सेना में अपनी सेवा देनी होगी जिसमें बहुत सालों से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवकों का आक्रोश देखा गया। आपको बता दें कि झुंझुनू से केवल 50,000 से ज्यादा सैनिक सेना में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं यहां से हर साल हजारों की तादाद में छात्र सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं लेकिन इस अग्निपथ स्कीम के चलते उनके सपने टूट गए।
इस योजना के बाद पूरे देश भर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्रों के बीच एसएफआई के पंकज गुर्जर ने छात्रों से कहा कि इस स्कीम से छात्रों का फ्यूचर खराब हो रहा है और हम लगातार विरोध करेंगे। इस स्कीम के बाद देश के हर एक कोने में युवाओं का विरोध प्रदर्शन देखा गया है।
झुंझुनू के खेत्री से भी हजारों युवाओं ने पैदल मोर्चा निकालकर अग्नि योजना का विरोध किया, युवाओं ने पोलो ग्राउंड से लेकर एसडीएम ऑफिस तक पैदल मोर्चा निकाला और सिंघाना जयपुर स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश की गई और वहां से आने जाने वाली रोडवेज बसों के शीशे तोड़ दिए।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: