एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी को लेकर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा का ट्वीट सोशल मीडिया बहुत सुर्खियां बटोर रहा...
आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने कहा- अर्पिता ने वफादारी की मिसाल कायम की है, दूसरों के पैसे को पूरा संभाल कर रखा है...
by NIDHI JANGIR
दोस्तों पहले वाली खबर में हमने आपको बताया था कि एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी टीम को 50 करोड़ मिले थे। अर्पिता और वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी दोनों ही ईडी की गिरफ्त में है। ईडी टीम अभी भी जानकारियां इकट्ठा करने में लगी हुई है। एक्ट्रेस अर्पिता को लेकर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा का ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यूजर्स इस ट्वीट पर अपनी अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने ट्वीट तो किया ही साथ में दो फोटोज भी अपलोड की। पहली फोटो में सोसाइटी कि मेंटेनेंस की एक लिस्ट है, लिस्ट के अनुसार अर्पिता के ऊपर मेंटेनेंस का 11 हजार से अधिक रुपए देना शेष है।
ऑफिसर ने ट्वीट कर लिखा-कुछ भी कहो अर्पिता ने लॉयल्टी की नई मिसाल खड़ी की है, इनके ऊपर सोसाइटी के 11809 रूपए बकाया थे, खुद के दरवाजे पर नोटिस लग गया लेकिन दूसरे के पैसों को संभाल कर रखा। ऑफिसर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कहा-अर्पिता के पास छुट्टे पैसे नहीं होंगे। दूसरे ने-जब इतने पैसे रख लिए तो 11000 रूपए पर कौन ध्यान देता?
आपको बता दें कि जब अर्पिता को जब मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया उस समय अर्पिता बहुत रो रही थी जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। जब वह चेकअप के लिए हॉस्पिटल में गई तब वह बेहोश हो गई। अर्पिता ने इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट को कहा कि उन्हें इस बात का कोई ध्यान नहीं था कि उनके कोलकाता के इस अपार्टमेंट में 27.9 करोड़ रुपये और इतना कीमती सामान रखा हुआ है कि इन्हें काउंट करने में 13 घंटे लगे। ईडी की पूछताछ के समय अर्पिता ने कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। साथ ही अर्पिता ने कहा कि इस बंद अपार्टमेंट में पार्थ चटर्जी अकेले ही जाया करते थे। आपको बता दें अर्पिता को हिरासत में लेने से पहले उन्हें 3 दिन पहले इसी अपार्टमेंट में देखा गया था।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: