35 साल से बच्चे के लिए तरस रही महिला, 55 साल की उम्र में मां बनी...
दुनिया में कोई भी पत्नी-पति हो उनका एक सपना जरूर होता है कि वह मां-बाप बने। ऐसे ही 35 साल से बच्चे के लिए तरस रही महिला 55 साल की उम्र में बनी मां।
by SNEHA SHARMA
दुनिया मे कोई भी पति पत्नी हो उनका एक सपना जरूर होता है, कि वह मां-बाप बने, लेकिन अगर ऊपर वाला ना चाहे तो यह चीज नहीं होती है, अगर वह चाहे तो वे मां-बाप बन भी सकते हैं, लेकिन हमारे समाज में अगर एक औरत मां नहीं बनती है, तो उसको समाज की तरफ से भी बहुत बेइज्जत किया जाता है। इस बात का दर्द सिर्फ वह औरत ही जान सकती है. ऐसा ही एक मामला आज हमको हम आपको बताने जा रहे हैं, कि एक महिला 55 साल की उम्र में मां बनी है।
केरल के मोटा केरल के मुवाटूपुझा टाउन में एक 55 साल की महिला है, जिनकी शादी 35 साल पहले हुई थी और जब से शादी हुई है तब से यह मां बनने की इच्छा लेकर जी रही है, अब जाकर ऊपर वाले ने इसकी सुनी है, यह महिला 55 साल की उम्र में मां बनी है। महिला ने इतने साल बाद 22 जुलाई को एक साथ तीन बच्चों को जन्म जन्म दिया है।
एक साथ 3 दिन खुशियां आने के बाद 55 साल की महिला सिसी और उनके 59 साल के पति जोर्ज एंटनी बहुत ही खुश नजर दिखाई दे रहे हैं। महिला का कहना है कि ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, वे कई सालों से मां बनने के लिए प्रार्थना कर रही थी और आज उनकी प्रार्थना पूरी हो गई, प्रार्थना भी ऐसी पूरी हुई कि उनके एक नहीं जुड़वा भी नहीं एक साथ तीन बच्चे हुए हैं और सिसी अपने तीनों बच्चों के साथ बिल्कुल स्वस्थ है, एक बेटी और दो बेटों को जन्म दिया है बच्चों को जन्म देने के कुछ ही दिन बाद इनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। इनके पति ने बताया कि हमने इस दरमियान बहुत से लोगों से भी मिले और इलाज भी करवाते रहें, केरल के अलावा भी विदेशों में जाकर हमने इलाज करवाया और कोई भी नतीजा न निकलने पर हमने सब्र कर लिया था, कि हम मां बाप नहीं बनेंगे उसके बाद ऊपर वाले ने हमें बच्चे दिए तो इस बात की खुशी को हम बयाँ नहीं कर सकते। इन दोनों की शादी 1987 में हुई थी और इनके पति गल्फ में भी काम कर चुके हैं, इन्होंने बताया कि शादी के 2 साल बाद से ही इन्होंने बच्चे के लिए इलाज शुरू करवा दिया था। अगर कोई औरत माँ न बन सके तो समाज की तरफ से बहुत ताने दिए जाते हैं, तो इस बीच में किसी को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: