13 साल बड़े आईएएस टॉपर प्रदीप गवांडे से दोबारा शादी करेगी यूपीएससी 2016 की टॉपर टीना डाबी

UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा बंधने जा रही है शादी के बंधन में, अतहर से ट्रेनिंग के दौरान प्यार कर बैठी थी।

by NIDHI JANGIR

13 साल बड़े आईएएस टॉपर प्रदीप गवांडे से दोबारा शादी करेगी यूपीएससी 2016 की टॉपर टीना डाबी

टीना डाबी राजस्थान में 2016 में हुई यूपीएससी एग्जाम की टॉपर रह चुकी है। जो दुबारा शादी करने जा रही है। टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाएंगी। दोनों की शादी 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में होनी है। आपको बता दें कि टीना ने अतहर खान से 2018 में शादी की थी। लेकिन दोनों को महसूस हुआ कि वह एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं इसलिए उन्होंने 2 साल बाद डाइवोर्स ले लिया। प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। यूपीएससी क्रैक करने से पहले प्रदीप एमबीबीएस कर चुके थे।

इंस्टा पर पोस्ट की फोटो

Image source - Google search

टीना और प्रदीप ने अपनी एक फोटो फिलहाल में इंस्टाग्राम पर शेयर की है नीचे कमेंट में लिखा कि मैं इसलिए खुश हूं कि यह खुशी तुमने मुझे दी है साथ ही लिखा हैशटैग-इंगेज । दोनों ने लाल कलर की मैचिंग ड्रेसेस पहन रखी है और एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है दोनों साथ में बहुत खुश लग रहे हैं।

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों की यह है दूसरी शादी होगी। प्रदीप गवांडे ने भी अपनी पहली पत्नी के साथ आपसी सहमति से तलाक लिया। टीना ने 2016 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया इसके बाद 2018 में अतहर खान से शादी की और इसके 2 साल बाद 2020 में डायवोर्स भी ले लिया। इसके बाद 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करेंगी।

अतहर आमिर से की थी पहली शादी 

Image source - Google search

टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी की लिस्ट में सबसे फेमस आईएएस टॉपर्स में भी शामिल है। टीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इनके फॉलो वर्ष लगभग 1.4 मिलियन से ज्यादा है। यूपीएससी टॉपर टीना उसी साल के सेकंड टॉपर अतहर के साथ ट्रेनिंग के दौरान प्यार कर बैठी। दोनों ने फिर 2018 में शादी की। अपनी शादी के चलते टीना बहुत सुर्खियों में रहती थी। दोनों की शादी के कुछ महीने बाद ही जाति के समर्थकों के निशाने पर आ गई। लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा दोनों ने आपसी सहमति के चलते डायवोर्स लिया।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: