बवासीर को जड़ से खत्म करने का शानदार घरेलू उपाय इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको 2 दिन तक भूखा रहना होगा, जाने नुस्खा...

घरेलू नुस्खे:- पुराने से पुराने बवासीर को 2 दिन में ठीक कर देता है नारियल.. बस खाने का सही तरीका पता कर ले...

by SUMAN CHOUDHARY

बवासीर को जड़ से खत्म करने का शानदार घरेलू उपाय इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको 2 दिन तक भूखा रहना होगा, जाने नुस्खा...

दोस्तों बवासीर एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे पाइल्स भी कहते हैं बवासीर रोग में गुदा के पास मस्से निकलने लगते हैं जिसमें घाव हो जाता है, जिससे व्यक्ति को असहनीय पीड़ा होती है। अगर यह मस्सा ज्यादा लंबा हो जाता है तो मरीज एनीमिक हो जाता है और उसे अन्य रोग भी हो सकते हैं। ऐसे में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इससे उसके महत्वपूर्ण अंगों पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण का कहना है अमरूद खाओ और पाइल्स भगाओ।

image source - google search

बवासीर के विभिन्न प्रकार
बवासीर को आमतौर पर दो भागों में बांटा जाता है एक का नाम है बाहरी बवासीर तथा एक का नाम अंदरूनी बवासीर है। खूनी बवासीर में जब रोगी टॉयलेट जाता है तो उसके यूरिन के साथ ब्लड भी निकलता है। बाहरी बवासीर में रोगी के गुदा के बाहर मस्से निकल आते हैं। इन मस्सों से खुजली होती है और जब व्यक्ति खुजलाता है तो ब्लड निकल आता है।

अंदरूनी बवासीर
अंदरूनी बवासीर में गुदा में मस्से हो जाते हैं व्यक्ति टॉयलेट जाता है तो मस्सों में दर्द होता है तो टॉयलेट के माध्यम से ब्लड निकलता है। इससे रक्त नलिका में सूजन की समस्या भी हो जाती है, जिससे रोगी को असहनीय पीड़ा होती है।

बवासीर से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे जिससे 48 घंटों के अंदर ही बवासीर का खेल खत्म हो जाएगा। इस नुस्खे के लिए सबसे पहले गाय के दूध से बना दही एक नारियल चाहिए होगा। सबसे पहले नारियल की जटाओं को जलाकर उसकी राख को कांच की शीशी में भर लें, सुबह शौच जाने के बाद इस नुस्खे का प्रयोग करना है। इसके लिए छोटी कटोरी में दही लेकर उसमें 5 से 6 ग्राम नारियल का भस्म डालकर अच्छी तरह मिलाएं‌, जिस तरह बवासीर का खात्मा करने का नुस्खा घर पर ही तैयार किया जा सकता है। इस दवा का सेवन करने के बाद आपको पूरे दिन किसी भी तरह की दूसरी चीज का सेवन नहीं करना है।

यह दवा आपको दिन में तीन बार लेनी है सुबह दोपहर और रात को सोते वक्त। यदि आपको भूख लगती है तो आप दही खा सकते हैं, लेकिन आप देखे अलावा कोई अन्य चीज का सेवन नहीं कर सकते। यदि आपको बवासीर से छुटकारा पाना है तो आप हो 2 दिन तक भूखा रहना ही होगा।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: