1985 में बना होटल का बिल हुआ वायरल, इस होटल की 35 साल पहले की शाही पनीर और दाल मखनी की कीमत सुनकर रह जाओगे दंग

आज से 35 साल पहले लगभग 1985 में बना होटल का बिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, यह होटल उस समय का है जब हम पैदा भी नहीं हुए थे,

by MUSTKIM CHOPDAR

1985 में बना होटल का बिल हुआ वायरल, इस होटल की 35 साल पहले की शाही पनीर और दाल मखनी की कीमत सुनकर रह जाओगे दंग

हमारी दादी नानीयों के समय में होटलों का चाल चलन भी नहीं था, उस समय सब होममेड मतलब मम्मी के हाथों से बना हुआ खाना ही ज्यादा पसंद किया करते थे, आप और हम जानते हैं कि आज के समय में लोग घर का खाना खाने से ज्यादा बाहर का खाना यानी कि होटल और रेस्टोरेंट का खाना ज्यादा पसंद करते हैं,

आजकल के इस दौर में कई महिलाओं को खाना भी नहीं बनाना आता और ना ही वह इस चीज में इंटरेस्टेड होती है, इसी कारण होटल और रेस्टोरेंट का नाम काफी ज्यादा प्रचलित हो चुका है, लोग होटल और रेस्टोरेंट का खाना इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि वह घर का खाना खाने मे कोई दिलचस्पी नहीं रखते, हम आपको इस चीज के माध्यम से यही बताना चाहेंगे कि आज से लगभग 35 साल पहले जो दाल मखनी और शाही पनीर की कीमत थी, क्या? वह वर्तमान की दाल मखनी और शाही पनीर की कीमत से ज्यादा है?? 

सोशल मीडिया पर लगभग 1985 की होटल का बिल वायरल हुआ है, जिसमें उस होटल के खाने का बिल वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग बौखला से गए हैं।

Loading...

अगर अब हम बात करें उनके खाने की कीमत तो उस समय उनके खाने की कीमत आज के समय बहुत ही कम दामों की थी, यानी कि बहुत ही सस्ती थी और उस समय का खाना आज के समय के खाने से कंपेयर करें, बहुत ज्यादा टेस्टी और हेल्दी होता था, कई लोगों ने आज के खाने को 35 साल पहले के खाने से कंपेयर करना भी शुरू कर दिया था, जिसमें साफ जाहिर हो जाता है कि उस समय का खाना आज के खाने से 2 गुना बेटर है और काफी ज्यादा हेल्थी और टेस्टी होता था।

आज के समय में हमे पता है की 1-2 रुपए में कुछ नहीं आता है और बात करें उस समय की तो उस समय में 1-2 रूपए बहुत ज्यादा होता था, लोग इससे अपना घर का सामान लेकर आते थे, सोशल मीडिया पर होटल के खाने का बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर बात बना रहे हैं, चाहे समय कोई भी हो हम सब यही सोचते हैं कि हमें कम दामों में अच्छा और ताजा भोजन मिल सके।

उस समय में लोग किफायती दामों में भरपेट खाना खाते थे और आजकल लोग होटल और रेस्टोरेंट में जाकर अच्छा खाना ही खाना ज्यादा पसंद करते हैं और हम उनकी दामों की बात करें तो उनके दाम काफी ज्यादा होते हैं, जो कि एक मीडियम क्लास इंसान वह अफोर्ड नहीं कर पाता है, हम इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि 35 साल पहले की होटल में कितने कम दामों में भरपेट खाना खिलाया जाता था और उनका बिल भी ज्यादा नहीं होता था।

आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि उस होटल का बिल पीले रंग का है, जिसमें भोजन के सामने उनका नाम लिखा हुआ है और जिस इंसान ने आर्डर किया है उसने शाही पनीर दाल मखनी रोटी पापड़ और रायता मंगवाया है।

Loading...

इस बिल में हम देख सकते हैं कि दाल मखनी, पापड़, रोटी, सलाद, और रायते के मात्र उस व्यक्ति से 5 रूपए लिए गए हैं और शाही पनीर के अलग से 8 रूपए, अब हम अनुमान लगा सकते हैं कि उस समय का खाना कितना सस्ता था और वह दौर कितना सस्ता दौर था, यही अब हम हमारे इस दौर की बात करें तो हमें ₹5 में कोई एक रोटी भी ना दें।

उस समय उस होटल में रोटी की कीमत मात्र 7 पैसे थी और जबकि आज की बात करें तो अच्छे होटल में कम से कम एक रोटी की कीमत 15 से 20 रूपए तो आराम से होगी, एक नॉर्मल इंसान मात्र 25 से ₹30 में अपना भरपेट खाना खा सकता है इससे ज्यादा का खाना वह शायद ही खा पाए, क्योंकि 25 से ₹30 में वह इतना लाजवाब खाना खा सकता है, जितना आज के समय में 1000 रुपए देकर भी नहीं खाया जा सकता।

इस होटल की मजेदारी की बात यह है कि इस होटल के बिल में सर्विस टैक्स भी लगाया जाता है, जिससे यह मालूम पड़ता है कि यह होटल काफी जाना माना होटल है, लोग इस बिल को देखने के बाद पूरी तरीके से पागल हो चुके हैं और कह रहे हैं कि उस समय 5-10 रुपए में इतना अच्छा खाना मिल जाता था और आज के समय में 50 रुपए में भी हमेशा खाना नसीब नहीं होता, 5-10 रुपए की आज के समय में कोई अहमियत नहीं है।

Image source-google search 

लोगों के द्वारा आज के बिल और पुराने बिल को कंपेयर किया गया तो पुराना बिल काफी ज्यादा सस्ता है, लोग बिलों में तुलना करने के बाद कहने लगे कि पहले के समय में 25- 30 रूपए में भरपेट खाना मिल जाता था और आज के समय में 30 रूपए में दो रोटी भी नहीं मिल पाती, लोग इस बात से काफी ज्यादा हैरान है कि 35 सालों में महंगाई ने इतनी बढ़ोतरी कर ली है कि वह आसमान छू रहा है और इसी कारण 1985 के होटल का बिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, इस बिल की वजह से हमें यह तो पता चला कि इन 35 सालों में महंगाई ने कितनी बढ़ोतरी कर ली है।

 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: