यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना बनी मां, बेटे का किया भव्य स्वागत
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अदाकारा मोहिनी सिंह और हस्बैंड सुयश रावत दोनों पेरेंट्स बने।
by SUMAN CHOUDHARY
टीवी की दुनिया से आजकल खुश करने वाली खबरें सामने आ रही है ऐसी ही खुशखबरी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं सेट से भी आई है। इस शो में काम कर चुकी मोहिना हाल ही में मां बनी है। एक्ट्रेस मोहिना सिंह और उनके हस्बैंड सुयश रावत दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। मोहिनानी इस शो से बहुत फेम कमाया है।
आपको बता दें कि दोनों ने यह खबर छुपा रखी थी लेकिन वह मोहिना ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात खुद बताई थी उन्होंने अपने पति सुयश के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट दिखाते हुए नजर आ रही है और नीचे कैप्शन में लिखा है- आने वाले कल की शुरुआत है। मैं अपनी यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ बांटना चाहती हूं।
फैंस को मोहिना के चाइल्ड के आने का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर करने के बाद तुरंत महीना को बधाई के मैसेज आने लग गए थे। मोहिना की प्रेगनेंसी की चर्चा हर कोई कर रहा है। मोहिना की गोद भराई की रस्म भी काफी चर्चा में रही थी।
मोहिना ने 2019 में
पॉलीटिशियन और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी की थी। सुयश रावत पॉलीटिशियन फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इनके पिता का नाम है सतपाल महाराज। मोहिना ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय कह दिया था। एक अच्छी एक्ट्रेस तो है ही लेकिन यह एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं। मोहिना कई डांस उसमें हिस्सा भी ले चुकी है अब मोहिना एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। देखी मोइना रीवा की राजकुमारी के नाम से मशहूर हो गई है।
मोहिना को सबसे ज्यादा फैन यह रिश्ता क्या कहलाता है शो से ही मिली थी। इस शो में मोहिना ने कार्तिक की बहन कीर्ति का रोल प्ले किया था। फरवरी में महिला ने अपने प्रेगनेंसी को रिवील किया था इन्होंने अपनी खुशी फैंस के साथ भी बांटी। टीवी इंडस्ट्री को तो महीना अलविदा कह चुकी है लेकिन वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव दिखाई देती है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: