वाइट कटआउट ड्रेस में छाई नोरा फतेही दिखी हॉटनेस, फैंस ने कहा गॉर्जियस लुक

वाइट कटआउट ड्रेस में नजर आई नोरा, ड्रेस में दिखी हॉटनेस....! झलक पाने को बेताब दर्शक

by SNEHA SHARMA

वाइट कटआउट ड्रेस में छाई नोरा फतेही दिखी हॉटनेस, फैंस ने कहा गॉर्जियस लुक

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही(Nora fatehi) अपने गॉर्जियस लुक को लेकर काफी अधिक चर्चा में है। अदाकारा नोरा फतेही इंटरनेट सेंसेशन हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स व एक्ट्रेस अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी अधिक धूम मचाते हैं। दर्शक दिन की एक झलक पाने के लिए काफी बेकरार रहते हैं।

Image creditor- norafatehi Instagram account

गॉर्जियस लुक की मलिका नोरा फतेही अपने फैंस से काफी अधिक टच में रहती हैं। वे अपनी शूटिंग लोकेशंस व एंजॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी अधिक शेयर करती हैं। नोरा फतेही ने हाल ही में अपनी कुछ गॉर्जियस लुक में फोटो शेयर की है जिसमें नोरा फतेही ने व्हाइट आउटफिट ड्रेस पहने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Image creditor- norafatehi Instagram account

फोटो शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा कि आप मुझे कुछ इस तरह देखते हो कि जैसे मैंने आपके लिए कोई दूसरी राह ही नहीं छोड़ी। अभिनेत्री नोरा फतेही के तस्वीर शेयर करने के बाद से ही दर्शकों ने कमेंट सेक्शन बॉक्स में फायर और हार्ट इमोजी की बौछार करना शुरू कर दी। नोरा फतेही की यह फोटो एक दिन में ही सोशल मीडिया पर 26 लाख से भी अधिक लाइक आ चुके हैं।

Image creditor- norafatehi Instagram account

नोरा फतेही की व्हाइट कटआउट ड्रेस कि इन बोल्ड फोटोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रखी है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी अधिक तेजी से वायरल हो रही है।

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो नोरा फतेही अजय देवगन की फिल्म भुज में नजर आ चुकी है। भुज फिल्म में इनका गाना भी काफी अधिक वायरल हुआ था। इस फिल्म में अहम रोल का किरदार निभाते हुए संजय दत्त सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी हैं।

Image creditor- norafatehi Instagram account

आपकी जानकारी के लिए बता देना और आ सकता ही मिलाप ज़वेरी की फिल्म 'सत्यमेव जयते टू' में भी नजर आएंगी। पार्ट फर्स्ट में उनके गाने दिलबर ने हर तरफ धूम मचा रखी है।  

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: