'वीर की अरदास वीरा' शो की लीड एक्ट्रेस‌ वीरा दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती है देखिए तस्वीरें

TV सीरियल एक 'वीर की अरदास' में अदाकारा वीरा हूबहू दिखती है नोरा फतेही जैसी

by SUMAN CHOUDHARY

'वीर की अरदास वीरा' शो की लीड एक्ट्रेस‌ वीरा दिखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती है देखिए तस्वीरें

दर्शकों के कुछ ऐसे पसंदीदा सीरियल होते हैं जो खत्म होने के बाद भी एक अलग ही छाप छोड़ते जिन्हें लोग भूल नहीं पाते हैं, उनके किरदार भी लोगों के जहन में बस जाते हैं। इन शो के किरदार लोगों को इतने पसंद आते हैं कि वह इन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं। इन छाप छोड़ने वाले शो में एक है 'वीर की अरदास वीरा' शो।

Image source - Google search

यह स्टार प्लस का एक यादगार शो था जिसे फैंस की डिमांड पर एक बार फिर से चलाया गया है। इस शो में दो लीड एक्टर्स वीरा और रणविजय थे। इस शो में भाई बहन के प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है। इनके किरदार ने लोगों का दिल छुआ है।

यह शो 2012 में शुरू हुआ था यीशु को दो हिस्सों में दिखाया गया है पहले हिस्से में दो भाई बहनों के बचपन के दिनों दिखाया गया तथा दूसरे हिस्से में रणविजय और वीरा दोनों बड़े हो जाते हैं। छोटी वीरा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम है हर्षिता ओझा जो इस समय सिर्फ 5 साल की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं यह कलाकारा

Image source - Google search

इस शो में एक्ट्रेस बहुत छोटी थी और सही से बोल भी नहीं पाती थी लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई है। बड़े तो बड़े छोटे भी इस शो को कभी मिस नहीं करते थे‌। 2013 में छोटी वीरा की जगह है बड़ी वीरा ने ले ली जिसका फैंस ने विरोध भी किया था लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सुलझ गई। खैर, हैरान करने वाली बात यह है कि छोटी हर्षिता इस शो के बाद दूसरे किसी शो में दिखी ही नहीं।

पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू में हर्षिता ने कहा था कि मेरी रुचि सिंगिंग में है मुझे एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग से प्यार है। मेरा पैशन मेरा म्यूजिक है और मैं अपना करियर म्यूजिक इंडस्ट्री से ही बनाना चाहती हूं। हर्षिता सिंगिंग और कथक डांस भी सीख रही है। हर्षिता का कहना है कि मेरे पेरेंट्स मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। हर्षिता सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं वह अपनी फोटोस भी शेयर करती रहती है इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: