वरुण धवन ने शेयर किया भाईजान का एक वीडियो फोन देखते-देखते भेड़िए में कन्वर्ट हो गए, जाने वीडियो की पूरी कहानी...

भाईजान ने देखते ही देखते ले लिया 'भेड़िए' का रूप, Salman Khan का यह वीडियो एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टा पर शेयर किया

by NEHA RAJPUT

वरुण धवन ने शेयर किया भाईजान का एक वीडियो फोन देखते-देखते भेड़िए में कन्वर्ट हो गए, जाने वीडियो की पूरी कहानी...

दोस्तों भाईजान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में सलमान भेड़िए बन गए हैं। एक्टर का यह वीडियो देख फैंस चौंक गए हैं।

सलमान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं अपनी फैंस के लिए अपनी फोटोस और वीडियोस अपलोड करते रहते हैं हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वीडियो बनते दिख रहे हैं सलमान का यह वीडियो देख फैंस थोड़ी देर हैरान रह गए। भाई जान फोन देख रहे हैं तभी उनका चेहरा चेंज होने लगता है और वह भेड़िए बन जाते हैं।

भाईजान का यह वीडियो एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टा पर शेयर किया। वीडियो में भाई जान और वरुण दोनों एक साथ दिख रहे हैं। सलमान जैसे ही भेड़िया बनते हैं वरुण या देखकर डर जाते हैं। वरुण ने वीडियो शेयर कर लिखा-भाईजान बने भेड़िया,मुझे इन्हे काटना ही पड़ा। भाईजान के साथ बिग बॉस में बहुत अच्छा टाइम गया सलमान खान मिलेंगे 25 को थियेटर्स में।

दोनों के फैंस लगातार वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- रियल टाइगर। दूसरे ने लिखा-जब सारे ब्लड मून देख रहे थे तब दोनों वीडियो में बदल गए क्या?

Loading...

एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म का प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 के शो पर पहुंचे वहां भाईजान के साथ इन्होंने खूब मजे किए। इस फिल्म में वरुण के ऑपोजिट कृति सेनन होगी फिल्म 25 नवंबर को थिएटर्स में दिखाई जाएगी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: